विधायक हेमंत कटारे ने नहीं किया रेप, बयान से पलटी छात्रा

Webdunia
शुक्रवार, 4 मई 2018 (11:16 IST)
कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे पर बलात्कार का मामला दर्ज कराने वाली छात्रा गुरुवार को बयान से पलट गई। उसने हाईकोर्ट में शपथपत्र दाखिल करते हुए कहा कि हेमंत ने कभी उसका शारीरिक शोषण नहीं किया, बल्कि उसके राजनीतिक दुश्मनों ने मेरा इस्तेमाल किया और उसे रेप के आरोप में झूठा फंसाया था।
 
छात्रा ने मीडिया को बताया कि भाजपा नेता अरविंद भदौरिया ने कटारे को फंसाने के लिए यह साजिश रची थी। कटारे ने जब उसके खिलाफ ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज कराया तो इसके बाद भाजपा नेता अरविंद भदौरिया, वकील व पत्रकार सक्रिय हुए।
 
फिलहाल रेप के मामलों को चुनौती देने वाली कटारे की याचिकाओं पर जस्टिस सीवी सिरपुरकर की अदालत में सुनवाई नहीं हो सकी। मामले की अगली सुनवाई 7 मई को होगी।
 
उल्लेखनीय है कि पत्रकारिता की एक छात्रा का कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे को ब्लैकमेल किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया था। उस वक्त विधायक की शिकायत पर पुलिस ने छात्रा को रुपए लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया।
 
आरोपी छात्रा ने कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे को एक वीडियो वायरल करने की धमकी दी और बदले में 2 करोड़ रुपयों की मांग रखी थी। हालांकि उनके बीच 25 लाख रुपए पर समझौता हो गया।
 
पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस मामले की जांच की और हेमंत कटारे से आरोपी छात्रा को पैसे देने के बहाने बुलाने के लिए कहा। फिर तय स्थान पर कटारे ने युवती को बुलाया और पांच लाख की रकम दी। पहले से ही घेरेबंदी कर चुकी पुलिस ने आरोपी छात्रा को गिरफ्तार कर लिया।
 
इसके बाद आरोपी छात्रा ने भिंड की अटेर सीट से विधायक कटारे पर रेपिस्ट होने का इल्जाम भी लगाया।

सम्बंधित जानकारी

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

संजय राउत गुस्से में, उठाए चुनाव परिणाम पर सवाल, जनता के बारे में कही ये बात

टमाटर अब नहीं होगा महंगा, जनता को मिलेगी राहत, सरकार ने बनाया यह प्लान

'गौतम सर ने कहा था कि तेज गेंदों का ऐसे सामना करो जैसे देश के लिए गोली खानी हो': नीतिश रेड्डी

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

LIVE: कौन होगा महाराष्‍ट्र का मुख्‍यमंत्री, भाजपा विधायक दल की होगी बैठक

LIVE: महाराष्‍ट्र में रुझानों में महायुति की सरकार, महागठबंधन का हाल बेहाल

LIVE: झारखंड में रुझानों में हेमंत सोरेन की सरकार, JMM गठबंधन को कितनी सीटें

विजयपुर उपचुनाव में कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत हारे, गुटबाजी और भितरघात भाजपा पर पड़ी भारी

LIVE: जीत के बीच फडणवीस को अमित शाह का कॉल, शिंदे बोले, ज्यादा सीट मतलब CM नहीं

अगला लेख
More