विधायक हेमंत कटारे ने नहीं किया रेप, बयान से पलटी छात्रा

Webdunia
शुक्रवार, 4 मई 2018 (11:16 IST)
कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे पर बलात्कार का मामला दर्ज कराने वाली छात्रा गुरुवार को बयान से पलट गई। उसने हाईकोर्ट में शपथपत्र दाखिल करते हुए कहा कि हेमंत ने कभी उसका शारीरिक शोषण नहीं किया, बल्कि उसके राजनीतिक दुश्मनों ने मेरा इस्तेमाल किया और उसे रेप के आरोप में झूठा फंसाया था।
 
छात्रा ने मीडिया को बताया कि भाजपा नेता अरविंद भदौरिया ने कटारे को फंसाने के लिए यह साजिश रची थी। कटारे ने जब उसके खिलाफ ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज कराया तो इसके बाद भाजपा नेता अरविंद भदौरिया, वकील व पत्रकार सक्रिय हुए।
 
फिलहाल रेप के मामलों को चुनौती देने वाली कटारे की याचिकाओं पर जस्टिस सीवी सिरपुरकर की अदालत में सुनवाई नहीं हो सकी। मामले की अगली सुनवाई 7 मई को होगी।
 
उल्लेखनीय है कि पत्रकारिता की एक छात्रा का कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे को ब्लैकमेल किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया था। उस वक्त विधायक की शिकायत पर पुलिस ने छात्रा को रुपए लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया।
 
आरोपी छात्रा ने कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे को एक वीडियो वायरल करने की धमकी दी और बदले में 2 करोड़ रुपयों की मांग रखी थी। हालांकि उनके बीच 25 लाख रुपए पर समझौता हो गया।
 
पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस मामले की जांच की और हेमंत कटारे से आरोपी छात्रा को पैसे देने के बहाने बुलाने के लिए कहा। फिर तय स्थान पर कटारे ने युवती को बुलाया और पांच लाख की रकम दी। पहले से ही घेरेबंदी कर चुकी पुलिस ने आरोपी छात्रा को गिरफ्तार कर लिया।
 
इसके बाद आरोपी छात्रा ने भिंड की अटेर सीट से विधायक कटारे पर रेपिस्ट होने का इल्जाम भी लगाया।

सम्बंधित जानकारी

Project Cheetah : प्रोजेक्ट चीता अच्छा काम कर रहा, NTCA ने जारी की रिपोर्ट

No Car Day : इंदौर 22 सितंबर को मनाएगा नो कार डे, प्रशासन ने नागरिकों से की यह अपील

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन

बैठक के दौरान जब CM योगी ने पूछा, कहां हैं पूर्व सांसद लल्लू सिंह?

Maharashtra : जब धरती में समा गया पूरा ट्रक, वीडियो देख रह जाएंगे दंग

Haryana Election : AAP के प्रचार अभियान में शामिल हुए अरविंद केजरीवाल, बोले- पूरा राज्य चाहता है परिवर्तन

Gaganyaan Mission को लेकर क्‍या है चुनौती, प्रक्षेपण से पहले ISRO चीफ ने दिया यह बयान

One Nation One Election : पूर्व CEC कुरैशी ने बताईं एक देश एक चुनाव की खूबियां और खामियां

महाराष्ट्र में MVA के बीच सीटों का बंटवारा, जानिए किसको मिलीं कितनी सीटें

अगला लेख
More