Kuno National Park : CM मोहन यादव ने 5 चीतों को कूनो के जंगल में छोड़ा, चीता प्रोजेक्ट की समीक्षा भी की

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 5 फ़रवरी 2025 (21:10 IST)
CM mohan yadav released 5 cheetahs of kuno national park into the open forest  : श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क के बड़े बाड़े में बंद चीतों में से 5 चीतों को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जंगल में छोड़ा। चीता पार्क के बड़े बाड़े में बंद मादा चीता आशा को उसके तीन नर शावकों के साथ जंगल में छोड़ा गया साथ ही मादा चीता धीरा को अलग से जंगल में छोड़ा गया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि कूनो पालपुर के लिए आज का दिन बेहद खास है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दो चीतों को छोड़कर जिस अभियान की शुरुआत की थी उसी कड़ी में हमने इन पांच चीतों को अब जंगल में छोड़ा है जिनका दीदार पर्यटक कर सकेंगे।

उन्होंने कहा कि इसी प्रकार ये कूनो पालपुर उद्यान चीतों से आबाद रहे। यह देखकर सुखद अनुभूति होती है कि कभी एशिया महाद्वीप से ही विलुप्त हो चुके चीते आज मध्यप्रदेश की पावन धरा पर रफ्तार भी भर रहा है और अपना कुनबा भी बढ़ा रहा है।
ALSO READ: सीएम डॉ. मोहन यादव ने स्टूडेंट्स को दिया मेगा गिफ्ट, जानें कितने छात्रों को मिली ई-स्कूटी, मिले जीवन जीने के मंत्र
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश की धरा अद्भुत है, जो वन्य जीवों की आदर्श आश्रय स्थली और कई विलुप्तप्राय वन्य प्राणियों की अठखेलियों का आंगन है। हम आने वाली पीढ़ियों के लिए वन्य जीवन को सहेजकर रखने एवं जैव-विविधता संरक्षण हेतु प्रतिबद्ध हैं और आगे भी ऐसे नवाचारों से मध्यप्रदेश की पुण्य धरा को गौरवान्वित करते रहेंगे।

चीतों की सुरक्षा समेत शासकीय स्तर पर हर तरह का प्रबंधन किये जा रहे हैं। पर्यटकों की सुविधा के लिए भी हम निरंतर प्रयासरत हैं। इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने वन विभाग के अधिकारियों के साथ कूनो पालपुर उद्यान का निरीक्षण भी किया।
ALSO READ: GIS-2025: शहरों में बुनियादी अधोसंरचनात्मक विकास भावी आवश्यकताओं की करेगा पूर्ति : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
अब कुल संख्या हुई 26 : आपको बताएं कि सीएम मोहन यादव के कूनो नेशनल पार्क में आने से पहले चीतों के कुनबे में 2 शावकों की दस्तक हुई थी।
<

आज पालपुर-कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता 'धीरा' व आशा' और 3 शावकों को बड़े बाड़े से खुले जंगल में छोड़ा गया। इसी अवसर पर अधिकारियों से चीता प्रोजेक्ट के संबंध में समीक्षा भी की।

यह देखकर अत्यंत सुख की अनुभूति होती है कि कभी एशिया महाद्वीप से ही विलुप्त हो चुके चीते आज… pic.twitter.com/rixgML0xld

— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 5, 2025 >दरअसल, चीता वीरा ने दो शावकों को जन्म दिया है जिसकी सतत निगरानी पार्क प्रबंधन के कर्मचारी अधिकारी कर रहे हैं। वहीं वीरा के दो शावकों सहित कूनो में चीतों की कुल संख्या 26 हो गई है इनमें से 14 शावकों ने भारत में जन्म लिया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

देश जैसा चाहता है, वैसा होकर रहेगा, राजनाथ सिंह की पाकिस्तान को खुली चेतावनी

कांग्रेस ने कई गलतियां कीं... राहुल गांधी ने क्यों कहा ऐसा?

पश्चिम बंगाल में कैसे चुनौती बन रहा है कट्टरपंथ, राज्यपाल ने मुर्शिदाबाद दंगों को लेकर गृह मंत्रालय को सौंपी रिपोर्ट, क्या दिए सुझाव

Pakistan Ranger : गिरफ्त में पाकिस्तानी रेंजर, क्या था मकसद, BSF को मिले नए ऑर्डर

Pahalgam Attack के बाद अब तक 39 लोग गिरफ्तार, असम में कर रहे थे पाकिस्तान का समर्थन

सभी देखें

नवीनतम

भोपाल लव जिहाद मामले में सरकार का बड़ा एक्शन, SIT के हवाले पूरा केस, महिला आयोग भी जांच में जुटा

संशोधित Waqf अधिनियम को लेकर क्या बोले छत्तीसगढ़ के सीएम साय

उज्जैन महाकाल मंदिर परिसर में भीषण आग, इस वजह से लगी आग, पूरा परिसर धुआं धुआं

मुगलों की वंशज बता सुल्ताना बेगम ने मांग लिया लाल किला, SC ने कहा, फतेहपुर सीकरी भी मांग लेती

पंजाब विधानसभा ने की पहलगाम आतंकी हमले की निंदा, घटना पर प्रकट किया गहरा दु:ख

अगला लेख
More