जनक दीदी के साथ सेंट रेफ़ियल्स की छात्राओं ने लिया ‘स्वच्छता का पंच’ लगाने का संकल्प

Webdunia
रविवार, 14 फ़रवरी 2021 (10:30 IST)
सेंट रेफ़ियल्स स्कूल की प्राचार्या सिस्टर जान्सी जोसफ के मार्गदर्शन में एक वेबिनार आयोजित किया गया। ‘स्वच्छता का पंच’ विषय पर आयोजित इस वेबिनार में डॉ जनक पलटा मगिलिगन ने छात्र-छात्राओं को संबोधि‍त किया। उन्‍होंने कहा, हमारा अपना शहर इंदौर चार बार स्वच्छता के लिए पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त कर चुका है, अब स्वच्छता का पंच लगाने के लिए हम सब को मिल कर प्रयास करना होगा।

नगर निगम के कर्मचारी शहर को स्वच्छ बनाने के लिए दिन रात काम करते रहते है। लेकिन यह केवल उनका काम नहीं है। हम सभी की भी यह ज़िम्मेदारी है।

हम संकल्प लें कि हम कचरा न तो स्वयं फैलाएंगे और न ही दूसरों को ऐसा करने देंगे। हम बाज़ार जाएं तो सतर्क रहे, अपना कपड़े का थैला लेकर जाए ताकि प्लास्टिक बैग न लेना हो। अपने घरों में या बाहर जन्मदिन, शादी की सालगिरह, तीज त्यौहार, शादियों में सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। अपने बैग में लैपटाप रखते है स्मार्ट फोन रखते है, स्मार्ट बने।

मैं हर जगह अपने साथ कपड़े का थैला पानी की बोतल, गिलासं, चम्मच तथा एक रुमाल रखती हूं। डिस्पोसबल, प्लास्टिक में हरगिज़ नहीं खाती पीती हूं। हमारी नगर निगम ने भी रिजूबेल थैला शुरू किया। आप सभी स्वच्छता दूत हैं, संकल्प लें कि प्लास्टिक व कचरा  नहीं करेंगे। पानी के स्त्रोत भी साफ़ रखेंगे, पानी घर से लेकर जाएं, बाहर पानी की प्लास्टिक की बोतल न खरीदें।

इस अवसर पर स्वाहा कंपनी के संस्थापक समीर शर्मा ने कहा इंदौर शहर में हम हर रोज 1200 टन कचरा पैदा करते हैं, इसे प्रोसेसिंग यूनिट तक पहुंचाने का खर्च ही 12 लाख चालीस हजार रुपए आता है। यदि हम कचरा न करें तो यह राशि देश के विकास कार्यों पर खर्च की जा सकती है।

इंदौर में कचरे से सीएनजी बनाई जा रही है,यहां चलने वाली ग्रीन आई बसों मे कचरे से बनी सीएनजी का उपयोग किया जा रहा है। यह तभी संभव है, जब हम विभिन्न प्रकार के कचरे को अलग अलग कर नगर निगम को दें। इंदौर को स्वच्छता के क्षेत्र में पांचवी बार नंबर वन बनाना है तो हर बच्चे को स्वच्छता का अम्बेसेडर बनना होगा। अपने कैम्पस को ही जीरो वेस्ट कैम्पस बनाकर इसकी शुरुआत  कर सकते हैं।

प्लास्टिक और डिस्पोसबल आइटमों का उपयोग कम करें तथा कपड़ों के ऐसे मास्क का उपयोग करें जिन्हें बार-बार धोकर उपयोग मे लाया जा सके। इस अवसर पर एनएसएस अधिकारी राजबाला वर्मा ने स्वागत किया। आभार प्रदर्शन एनएसएस वोलंटीयर दिया शर्मा ने किया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: झारखंड में मतदान का उत्साह, पहले 2 घंटे में 13 फीसदी वोटिंग

विजयपुर उपचुनाव में वोटिंग शुरू होते ही कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी नजरबंद, कांग्रेस के कई बड़े नेता गिरफ्तार

तेलंगाना में बड़ा रेल हादसा, मालगाड़ी के 11 डिब्बे पटरी से उतरे

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल डीजल के नए दाम जारी, जानें क्या हैं आपके नगर में भाव

Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी भागों में बढ़ी ठंड, दिल्ली एनसीआर में कैसा है मौसम

अगला लेख
More