Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

आप जीत गए हैं 25 लाख, KBC के नाम पर ठग लिए 6 लाख

हमें फॉलो करें आप जीत गए हैं 25 लाख, KBC के नाम पर ठग लिए 6 लाख
, शुक्रवार, 21 अगस्त 2020 (13:43 IST)
आप कौन बनेगा करोड़पति (KBC) में विजेता घोषित किए गए हैं और आपने जीती है 25 लाख रुपए की रकम... और यहीं से शुरू हो गया एक पढ़े-लिखे युवक से ठगी का सिलसिला। युवक भी ऑनलाइन ठगों के झांसे में आ गया और उनके कहे अनुसार खातों में पैसे जमा करता गया। 
 
ग्राम पिपरिया पानी (धार) के युवक दिनेश पिता बनसिंह मुझालदा ने कहा- 28 जुलाई को मेरे व्हाट्सएप पर किसी हनीफ नामक व्यक्ति का KBC विनर बनने व 25 लाख रुपए जीत जाने का मैसेज व सर्टिफिकेट आया। इसके बाद मुझसे इनकम टैक्स, NOC, करेंसी चेंज, TDS, बैंक डिमांड, आदि जमा करने के नाम पर क्रमशः 4 लाख की राशि बैंक ऑफ इंडिया व भारतीय स्टेट बैंक की सीतामढ़ी (बिहार) व कोलकाता शाखा के इरशाद आलम, शमीमा, संजयकुमार, रंधीर कुमार, रविशंकर, संजय सिंह आदि के खातों में डलवाई गई। साथ ही मुझे 25 लाख का चेक भी मोबाइल पर दिखाया गया। 
 
webdunia
इन ठगों ने दिनेश से कहा कि अब ये आखिरी अमाउंट भी डाल दो तो आपके खाते में 25 लाख की राशि आ जाएगी। इसके बाद युवक को एक और लालच दिया गया कि आप 85 लाख की टोयोटा कार भी जीत चुके हैं। 25 लाख का चेक व टोयोटा कार दोनों साथ में दी जाएगी। कार का रजिस्ट्रेशन शुल्क 2 लाख दस हजार है।
 
दिनेश के मुताबिक उसने तीन बार में 2 लाख 10 हजार रुपए की राशि जमा कर दी। उसके बाद इनकम टैक्स के नाम से 80 हजार रुपए मांगे गए। अहम बात यह है कि युवक को उसके परिचितों ने आगाह भी किया था, दिनेश नहीं और मुजाल्दा नहीं माना और ठगों के जाल में उलझ गया। 
 
सावधानी ही बचाव है : दिनेश मुझाल्दा के साथ ठगी का यह मामला एक उदाहरण है। इस तरह कई मामले होते हैं जब लोग ऑनलाइन ठगी का शिकार हो जाते हैं।

वेबदुनिया के पाठकों से हमारा आग्रह है कि किसी भी अज्ञात व्यक्ति के साथ किसी भी प्रकार का ऑनलाइन लेन-देन न करें, न ही किसी से अपने बैंक खाते, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड की जानकारी साझा करें। क्योंकि कोई भी बैंक किसी से भी फोन पर इस तरह की जानकारी नहीं मांगते। इसी तरह सोशल मीडिया पर भी पूरी सावधानी बरतें। क्योंकि इस तरह के मामलों में सावधानी ही बचाव है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

RCB में विराट की कप्तानी को कोई खतरा नहीं : चूड़ीवाला