पश्चिमी विक्षोभ के कारण मध्यप्रदेश में कई स्थानों पर हल्की बारिश के आसार

Webdunia
सोमवार, 27 अप्रैल 2020 (16:45 IST)
भोपाल। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर से मध्यप्रदेश में कई स्थानों पर हल्की बारिश होने की स्थिति बनी है।  भोपाल मौसम विज्ञान केन्द्र वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि राजस्थान में एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है औेर इसके प्रभाव से प्रदेश के मौसम की गतिविधियों में आए बदलाव से राज्य में जबलपुर, सागर, शहडोल, रीवा, ग्वालियर, चंबल, भोपाल एवं होशंगाबाद संभागों के जिलों के अलावा बुरहानपुर, खंडवा, धार, इंदौर, उज्जैन, नीमच और मंदसौर जिले में अगले 24 घंटे के दौरान हल्की बारिश के आसार हैं।

इसके अलावा इन क्षेत्रों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की दर से तेज हवाएं चलने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि मौसम में आ रहा बदलाव प्री मानसून की गतिविधियों को रेखांकित कर रहा है।

उन्होंने कहा कि मौसम का ऐसा मिजाज फिलहाल एक-दो दिन तक ऐसा ही बने रहने की संभावना है। उत्तर पूर्व मध्यप्रदेश में कल ऊपरी हवाओं में बने चक्रवात के प्रभाव के चलते पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी भोपाल सहित रीवा एवं शहडोल संभाग के जिलों पर तथा शेष संभाग के जिलों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा दर्ज की गई।

राज्य के जैतहरी, अनूपपुर, उमरिया, अमरकंटक, खजुराहो, सोहागपुर, मनासा, सतना, रामनगर, सीधी, पन्ना, छतरपुर, कोतमा, गोहद, भांडेर, नीमच, शाजापुर तथा तराना में हल्की बारिश हुई है। प्रदेश के शहडोल संभाग के जिलों में अधिकतम तापमान काफी गिरे तथा शेष संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। खंडवा में सबसे अधिक तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

प्रदेश की राजधानी भोपाल में कल देर रात तेज हवाओं के साथ कुछ देर के लिए हल्की वर्षा हुई। आज सुबह से मौसम शुष्क रहा। धूप खिले रहने के कारण गर्मी का असर बना रहा। यहां अगले 24 घंटे के दौरान आकाश में बादल छाए रहने का अनुमान है।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

WhatsApp, Telegram और Snapchat पर देती थी खुफिया जानकारी, पाकिस्तान के लिए जासूस बनी ज्योति मल्होत्रा के बारे में खौफनाक खुलासे

सैन्य कार्रवाई की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचित करना अपराध : राहुल गांधी

Pakistan पर बोले RSS चीफ मोहन भागवत, जो दुस्साहस करेगा, भारत उसे सबक सिखाएगा

कौन हैं ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित स्वामी रामभद्राचार्य, राम जन्मभूमि फैसले में निभाई निर्णायक भूमिका

शहबाज शरीफ के जहरीले बोल, कहा- करारा जवाब देंगे, पाक सेना ने रचा इतिहास

सभी देखें

नवीनतम

सीजफायर रहे या न रहे, एलओसी पर बंकरों का निर्माण जारी

इंदौर के राजवाड़ा में लगेगा मोहन यादव सरकार का दरबार

पोल खुलने के डर से घबराया पाकिस्तान, शहबाज शरीफ ने बिलावल भु्‍ट्टो को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

Operation Sindoor : 7 प्रतिनिधिमंडल दुनिया को देंगे भारत का संदेश, कौन सा दल कहां जाएगा?

अमेरिका में भीषण तूफान, 27 लोगों की मौत

अगला लेख