भोपाल। अपने बयानों के चलते अक्सर चर्चा में रहने वाली भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर एक बार सुर्खियों में है। भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने अकासा एयरलाइंस के ड्यूटी मैनेजर और उनके साथियों पर दिल्ली में उन्हें हानि पहुंचाने का प्रयास करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है।
भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर घटना के संबंध में पोस्ट करते केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को टैग करते हुए लिखा कि "माननीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मुंबई से दिल्ली आकाशा एयरलाइंस फ्लाइट नंबर QP1120 से दिल्ली आने पर ड्यूटी मैनेजर इमरान और उसके साथियों द्वारा षड्यंत्र कर मुझे बड़ी हानि पहुंचाने का प्रयास किया। अपेक्षा करती हूं आप कार्रवाई अवश्य करेंगे।" भाजपा सांसद ने केंद्रीय मंत्री से एयरलाइंस के कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है।
वहीं इस पूरे मामले पर अकासा एयरलाइंस ने भाजपा सांसद के पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा कि हमें सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के हमारी फ्लाइट QP1120 में डि-बोर्डिंग को लेकर हुए अनुभव के लिए खेद है। उन्हें हुई परेशान के लिए हम क्षमाप्रार्थी हैं। हम इस घटना की विस्तार से जांच करेंगे। हम इस घटना को सीखने और लगातार सुधार करने के एक अवसर के रूप में लेंगे।