भोपाल। दिवाली पर पटाखे जलाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का परोक्ष विरोध करते हुए उज्जैन से भाजपा सांसद चिंतामणि मालवीय ने कहा कि मैं तो 10 बजे बाद ही पटाखे जलाऊंगा।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को शीर्ष अदालत ने अपने फैसले में दिवाली और अन्य त्योहारों पर पटाखे फोड़ने के लिए दिशा निर्देश जारी किए थे। कोर्ट के आदेश के मुताबिक दीपावली पर 8 से 10 बजे के बीच पटाखे जलाने की अनुमति रहेगी।
दूसरी ओर भाजपा सांसद मालवीय ने फेसबुक पर अपनी पोस्ट में कहा है कि मैं अपनी दीपावली अपने परंपरागत तरीके से ही मनाऊंगा और रात में लक्ष्मी पूजन के बाद 10 बजे के बाद ही पटाखे जलाऊंगा।
उन्होंने आगे लिखा कि हमारी हिन्दू परंपरा में किसी की भी दखलंदाजी में हरगिज बर्दाश्त नहीं कर सकता। मेरी धार्मिक परंपराओं के लिए यदि मुझे जेल भी जाना पड़े तो मैं खुशी-खुशी जेल भी जाऊंगा।