Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

सदन में फूट-फूटकर रोईं भाजपा महिला विधायक, मंत्री पर लगाया आरोप

हमें फॉलो करें सदन में फूट-फूटकर रोईं भाजपा महिला विधायक, मंत्री पर लगाया आरोप
, बुधवार, 27 जून 2018 (10:34 IST)
भोपाल। सेमरिया से भाजपा विधायक नीलम मिश्रा ने मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को राज्य सरकार के मंत्री राजेंद्र शुक्ला पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि मंत्री के दबाव में आकर पुलिस मुझे व मेरे पति अभय मिश्रा को फंसा रही है, साथ ही मेरे परिवार की जान को भी खतरा है।


खबरों के मुता‍‍बिक, भाजपा विधायक नीलम मिश्रा ने अपने पति की गिरफ्तारी पर सदन में फूट-फूटकर रोते हुए गर्भगृह में धरना दिया। भाजपा विधायक ने राज्य सरकार के मंत्री राजेंद्र शुक्ला पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि मंत्री के दबाव में आकर पुलिस मुझे व मेरे पति अभय मिश्रा को फंसा रही है। मुझे व मेरे परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए।

भाजपा विधायक मिश्रा के समर्थन में कांग्रेस विधायकों ने भी नारेबाजी की और वह महिला विधायक के साथ धरने पर बैठ गई। साथ ही यहां चूड़ियां भी हवा में लहराई गईं। हंगामे से दो बार सदन की कार्यवाही स्थगित की गई। बाद में गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने आधे घंटे के भीतर विधायक के पति की रिहाई का आश्वासन दिया, जिससे मामला शांत हुआ।
विधायक नीलम ने कहा, जब से मैंने अवैध उत्खनन का मामला उठाया है, तब से पुलिस द्वारा मेरे पति व परिवार को प्रताड़ित किया जा रहा है। मंत्रीजी बदले की भावना से पुलिस से कार्रवाई करवा रहे हैं। पूरे क्षेत्र में छह हत्याएं हुई हैं और झूठे प्रकरण दर्ज किए जा रहे हैं। वे काफी देर तक अपनी सीट पर खड़े होकर अपनी बात उठाती रहीं, जब आसंदी से व्यवस्था नहीं मिलीं तो उन्होंने कहा कि मुझे न विधायकी करनी, न चुनाव लड़ना है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सोज को मोदी के मंत्री का जवाब, काश पटेल को मिली होती कमान, अलग होते कश्मीर के हालात