सिख विरोधी दंगों के जरिए कमलनाथ की घेराबंदी में जुटी भाजपा,कमलनाथ का दावा, जांच आयोग ने दी थी क्लीन चिट

विकास सिंह
सोमवार, 22 मई 2023 (14:56 IST)
Madhya Pradesh Political News:1984 के सिख विरोधी दंगों में कांग्रेस नेता जगदीश टाईटलर के खिलाफ सीबीआई द्वारा आरोप पत्र दायर करने के बाद मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamalnath) की सिख विरोधी दंगों में भूमिका को लेकर भाजपा हमलावर हो गई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के कमलनाथ को घेरने के बाद अब भाजपा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कमलनाथ की सिख विरोधी दंगों में भूमिका को लेकर सवाल उठाए है। वहीं अब कमलनाथ ने खुद मीडिया के सामने आकर भाजपा के आरोपों का जवाब दिया है।   

सिख विरोधी दंगों में भाजपा के सवालों पर आज कमलनाथ ने खुद जवाब दिया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि भाजपा के पास उनके बार में कहने के लिए कुछ बचा नहीं है । 1984 के सिख दंगों में मेरे खिलाफ कोई भी एफआईआर .फाइल नहीं हुई। भाजपा शासनकाल में ही आयोग बनाया गया था और उसी आयोग ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि मैं बेकसूर हूं। कमलनाथ ने आगे कहा कि मेरे 45 साल के राजनीतिक जीवन में आज तक किसी ने मेरे ऊपर उंगली नहीं उठाई परंतु वीडी शर्मा अपने दो नंबर के काले कारनामों पर पर्दा डालने के लिए अनर्गल बातें कर रहे हैं।

वीडी शर्मा ने फिर उठाए सवाल-वहीं दूसरी ओर भाजपा सिख विरोधी दंगों को चुनावी मुद्दा बनाने की तैयारी में जुट गई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने आज फिर कहा कि कमलनाथ बताए कि 1984 के दंगों में उनकी क्या भूमिका थी। दंगों की जांच करने वाले आयोग ने कमलनाथ को क्यों सस्पेक्टेड माना है।

वहीं कमलनाथ के काले कारनामों वाले बयान पर पलटवार करते हुए वीडी शर्मा ने कहा कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को चुनौती है कि  मेरे खिलाफ एक भी सबूत लाकर कर बताएं।  उन्होंने कहा कि “मैं चैलेंज के साथ कहता हूं वीडी शर्मा के बारे में एक लाइन भी कमलनाथ जी और दिग्विजय सिंह जी दोनों निकाल पाए तो उस दिन मैदान में आकर के बहस करनी होगी। आप मुझे कहते हैं मैं अपने कारनामे छुपाने के लिए आप पर आरोप लगा रहा हूं, यह एक इस्टेब्लिश फैक्ट है, देश की एजेंसियां कह रही है यह वीडी शर्मा नहीं कह रहे। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा, PM नरेन्द्र मोदी के देश के नाम संबोधन की 15 बड़ी बातें

बलूच नेता जीयंद ने पाकिस्‍तान पर साधा निशाना, बोले- उसके हाथ खून से रंगे हुए हैं, भारत से भाईचारे की हर बात एक धोखा

डोनाल्ड ट्रंप का दावा, भारत-पाक के बीच मैंने करवाया सीजफायर, परमाणु युद्ध की थी आशंका

अमेरिकी मध्‍यस्‍थता पर शरद पवार ने उठाए सवाल, बोले- मोदी सरकार स्पष्ट करे क्यों दी अनुमति

सीबीएसई 10वीं-12वीं के रिजल्ट को लेकर digilocker पर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब घोषित होंगे नतीजे

सभी देखें

नवीनतम

ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ नई नीति, परमाणु ब्लैकमेल से नहीं डरेंगे : प्रधानमंत्री मोदी

Sourav murder case में 1000 से अधिक पन्नों की चार्जशीट दाखिल, 36 गवाहों के बयान, क्या है साहिल और मुस्कान की साजिश का सच

बलूच नेता जीयंद ने पाकिस्‍तान पर साधा निशाना, बोले- उसके हाथ खून से रंगे हुए हैं, भारत से भाईचारे की हर बात एक धोखा

पाकिस्तानी अधिकारियों का दावा, भारतीय ड्रोन हमलों और गोलीबारी में 7 लोगों की मौत

LIVE: पाकिस्तान को PM मोदी की चेतावनी- टेरर और ट्रेड एकसाथ नहीं चल सकते, पानी और खून साथ नहीं बह सकते, अब बात सिर्फ PoK पर होगी

अगला लेख
More