सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के नसरूल्लागंज में सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री के फोटो के साथ छेड़छाड़ कर आपत्तिजनक टिप्पणियां करने के मामले में गिरफ्तार आरोपी को अदालत से जमानत मिल गई है।
नसरूल्लागंज थाना पुलिस के अनुसार आरोपी रियाज को गुरुवार को गिरफ्तार करने के बाद न्यायिक दंडाधिकारी दशरथ सिंह भिडे के समक्ष पेश किया गया। अदालत ने उसे जमानत पर रिहा करने के आदेश दे दिए।
पुलिस के मुताबिक फेसबुक और सोशल मीडिया के अन्य माध्यमों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फोटो के साथ छेडछाड कर सफाई के संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणियां किए जाने की शिकायत प्राप्त हुई।
कुछ संगठनों से जुडे लोगों की शिकायत के बाद पुलिस सक्रिय हुई और आरोपी रियाज के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा पांच सौ और पांच सौ (दो) के तहत मामला कायम किया गया। आरोपी को कुछ ही देर में गिरफ्तार भी कर लिया गया और उसे शाम को अदालत में पेश किया गया। अदालत के निर्देश पर उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया।
सोशल मीडिया में मामला सामने आने के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिला सीहोर और उनके विधानसभा क्षेत्र बुधनी के भारतीय जनता पार्टी से जुडे कार्यकर्ता सक्रिय हुए और उन्होंने इस मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा था। (वार्ता)