इंदौर। शहर में शुक्रवार को 17 लाख रुपए के लेनदेन को लेकर इंदौर अभिभाषक संघ के सदस्य वकील सूरज पिता रामनाथ यादव को अज्ञात व्यक्ति ने गोली मार दी। गोली कंधे में लगी इसलिए सूरज की हालत खतरे से बाहर है।
सूरज पर हमला करने वाले आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और ले और देवास बार एसोसिएशन के अधिवक्ता के विरुद्ध झूठी कार्रवाई के विरोध स्वरूप 5 जनवरी को इंदौर अभिभाषक संघ ने न्यायालीन कार्य का बहिष्कार किया है।
सूरज यादव पर हमले की घटना सुबह 10.30 बजे जानकीनगर इलाके की है। बताया जाता है कि सूरज को संजय नामक व्यक्ति से 17 लाख रुपए लेने थे, इसी सिलसिले में वह संजय के जानकीनगर स्थित ऑफिस पहुंचा था। इसी दौरान यह घटना हुई। सूरज को घायल अवस्था में एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस बीच, यह भी खबर है कि देवास वाले मामले में 8 जनवरी को मध्यप्रदेश के वकील भी न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे।