Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

प्रशासन के लिए जंजाल बना जज्जाल, 16 मांगों के साथ ऊंचे टॉवर पर चढ़ा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Arjun Jajjal
, मंगलवार, 21 सितम्बर 2021 (19:50 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार को अर्जुन जज्जाल साहब नामक एक युवक हाथ में तिरंगा लिए ऊंचे टॉवर पर चढ़ गया है। उसने अपनी 16 मांगों को लेकर पर्चा भी छपवाया है।
 
यह घटना मंगलवार की है, जब अर्जुन जज्जाल साहब नामक युवक तिरंगा लेकर बीएसएनएल के टॉवर पर चढ़ गया है। सूचना मिलते ही दमकल वाहन युवक को बचाने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गया। 
 
युवक ने अपनी 16 मांगों को लेकर पर्चा भी छपवाया है। युवक ने अपने मांग पत्र में कहा है कि अयोध्या बाजार मेन चौराहा पंचमुखी हनुमान मंदिर के ठीक सामने स्थित दारू की दुकान को हटाया जाना चाहिए। साथ ही नगर निगम में काम करने वाले मजदूरों को पक्का किया जाए। मजदूरों के संदर्भ में अर्जुन ने कहा कि उनके मजदूरी 1000 रुपए रोज होनी चाहिए। 
Arjun Jajjal
इसके साथ ही उसने अपने मांग पत्र में कहा कि गैसकांड का पैसा पीड़ितों को तुरंत दिया जाए। भोपाल में गरीबों की गुमठियां स्थायी होना चाहिए। अर्जुन की और भी कई मांगें हैं। उसने पोस्टर में लिखा है कि 1 अक्टूबर को जज्जाल साहब जम्बूरी मैदान आनंद नगर में मुलाकात करेंगे। हालांकि प्रथम दृष्टया यह पूरा मामला पब्लिसिटी स्टंट लग रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ब्रिटेन वैक्सीन नीति पर विवाद, भारत ने दी जवाबी कार्रवाई की धमकी