Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

श्योपुर में एक और चीता की मौत, अब तक 8 चीतों की हो चुकी है मौत

हमें फॉलो करें Cheetah in mp
webdunia

विकास सिंह

, शुक्रवार, 14 जुलाई 2023 (17:45 IST)
भोपाल। श्योपुर के कूनो में चीतों की मौत का सिलसिला जारी है। आज कूनो राष्ट्रीय उद्यान में दक्षिण अफ्रीका से लाये गये नर चीता सूरज की मौत हो गई। एक सप्ताह में कूनो में दूसरे चीते की मौत के बाद अब चीता प्रोजेक्टर गंभीर सवालों के घेरे में है।  

सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक चीता निगरानी दल को सुबह 6.30 बजे पालपुर पूर्व परिक्षेत्र के मसावनी बीट में नर चीता 'सूरज' को सुस्त अवस्था में लेटा हुए मिला। चीता के गले में मक्खी उड़ती देखी गई, पास जाने पर चीता उठकर दौड़ कर दूर चला गया। निगरानी दल ने चीता 'सूरज' की हालत की सूचना वायरलेस से तत्काल पालपुर स्थित कंट्रोल रूम को दी। वन्य-प्राणी चिकित्सक दल एवं क्षेत्रीय अधिकारी लगभग सुबह 9 बजे मौके पर पहुँचे। लोकेशन ट्रेस करने पर चीता सूरज मौके पर मृत अवस्था में मिला। प्रारंभिक जांच में मृत्यु का कारण चीता सूरज के गर्दन एवं पीठ पर घाव होना पाया गया। मृत्यु के कारण की विस्तृत रिपोर्ट वन्य-प्राणी चिकित्सकों के दल द्वारा शव परीक्षण के बाद स्पष्ट होगी।

अब तक कूनो में 3 शावक सहित 8 चीतों की मौत हो चुकी है। चीतो की लगातार मौत से अब पूरा प्रोजेक्टर गंभीर सवालों के घेरे में आ गए है। लगातार हो रही चीतों की मौत के बीच अब प्रोजेक्ट डायरेक्टर पर कड़ी कार्रवाई हो सकती है।  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Kuno National Park : कूनो पार्क में एक और चीते की मौत, 4 महीने में 8वीं घटना