Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

महिला शिवराज चौहान से लिपट कर फूट-फूट कर रोई, देखने वालों की आंखें भर आई

हमें फॉलो करें महिला शिवराज चौहान से लिपट कर फूट-फूट कर रोई, देखने वालों की आंखें भर आई
webdunia

विकास सिंह

, मंगलवार, 21 मार्च 2023 (12:19 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों पर कुदरत का कहर बनकर टूटी है। प्रदेश के 20 जिलों में हजारों हेक्टेयर में खेतों में तैयार खड़ी किसानों की फसल बर्बाद हो गई है। प्रदेश कई जिलों में लगातार चार दिनों से रूक-रूक कर हो रही बारिश और ओलावृष्टि से फसलों का बड़ा नुकसान पहुंचा है। ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज विदिशा और सागर के प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे है। मुख्यमंत्री ने विदिशा में हथियाखेड़ा, मुडरागणेश, पटवारीखेड़ी, घुरदा, मणिचौबीसा में ओलावृष्टि से प्रभावित विभिन्न गांवों का दौरा कर किसानों से बात कर रहे है। सीएम जब ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों से बात कर रहे थे तब एक बुजुर्ग महिला सीएम से लिपट कर फूट-फूट कर रोई। 

विदिशा में मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां पर फसलों को 50 फीसदी से ज्यादा नुकसान हुआ है,उन्हें सरकार 32 हजार रूपय प्रति हेक्टेयर की दर से मुआवजा देगी। इसके साथ असमय बारिश ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों की ऋण वसूली स्थगित करने के साथ प्रभावित किसानों को जीरो परसेंट ब्याज पर लोन दिया जाएगा। वहीं गेहूं खरीदी के पंजीयन के लिए पोर्टल पुनः खोला जाएगा ताकि छूटे हुए किसानों पंजीयन कराने के साथ पहले से पंजीकृत किसानों सुधार कर सके।

मुख्यमंत्री ने किसानों को भरोसा दिलाया है कि फसलों को हुए नुकसान का सर्वे कर पूरा मुआवजा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि “मैं किसान भाइयों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि फसलों का नुकसान हुआ यह सही है जिनकी फसल खराब हुई है। लेकिन वह चिंता ना करें मैं उनके साथ हूं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार उनके साथ है। आज मैंने प्रधानमंत्री जी को भी फोन पर बात करके ओलावृष्टि से हुए नुकसान की जानकारी दी है”।

मुख्यमंत्री ने कहा कि समय संकट और परेशानी का है। फसल को हुए नुकसान का आकलन कर सरकार राहत की राशि देने के साथ किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ दिलाकर नुकसान की भरपाई करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि “मैं प्रदेश के सभी किसान भाइयों को कहना चाहता हूं, हर खेत तक पहुंचना मेरा शायद संभव नहीं है। लेकिन मैं हर जिले की चिंता करूंगा जहां फसलें खराब हुई हैं, मैं हर गांव की चिंता करूंगा जहां फसलें खराब हुई है। मैं हर किसान की चिंता करूंगा जहां फसलें खराब हुई है। मेरे किसान भाइयों और बहनों अपने आप को अकेला मत समझना इस संकट की घड़ी में, मैं तुम्हारे साथ खड़ा हूं और मैं तुम्हें इस संकट के पार निकाल कर ले जाऊंगा यह मेरा संकल्प है”।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आरपीएफ जवान की सतर्कता से बची रेल यात्री की जान