एडवाइजरी: वीडियो कॉल कर न्यूड महिला के जरिए अश्लील बातें करने वाले ब्लैकमेलर से रहें सावधान

Whatsapp वीडियो कॉल को रिकॉर्ड कर ब्लेकमेल करने को लेकर एडवाइजरी जारी

विकास सिंह
मंगलवार, 30 मार्च 2021 (18:45 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में वीडियो कॉलिंग के जरिए ब्लैकमेलिंग करने के कई मामले सामने आने के बाद अब राज्य सायबर सेल ने एडवाइजरी जारी कर लोगों को सावधान किया है। राज्य सायबर सेल की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि फेसबुक या अन्य सोशल मीडिया के जरिए पहले दोस्ती कर फिर व्हाट्सअप पर वीडियो कॉल कर उसका स्क्रीन रिकॉर्ड कर अपने जाल में फंसाकर ब्लेकमेल कर पैसे एंठेंने की वारदात आम हो गई है। एडवाइजरी में लोगों को ऐसे फ्राड से बचने और फंस जाने की स्थिति में पुलिस से शिकायत करने के साथ टोल फ्री नंबर 155260 पर शिकायत दर्ज कराने का कहा गया है।
 
कैसे बनाते है शिकार?-सायबर सेल की एडवाइजरी के मुताबिक पहले अपराधी फेसबुक,इंस्टाग्राम एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए दोस्ती करते है फिर बातचीत कर आगे की बातचीत के लिए व्हाट्सअप नंबर शेयर कर वीडियो कॉल करते है। ऐसी न्यूड वीडियो कॉल के जरिए अश्लील बातचीत कर स्क्रीन रिकॉर्डिंग एप के जरिए सामने वाले का पूरा वीडियो रिकॉर्ड कर लेते है।

इसके बाद इस पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग को आपके दोस्तों और परिवार वालों को भेजने और वायरल करने की धमकी देकर ब्लेकमेलिंग कर पैसों की मांग करते है। मोबाइल के जरिए होने वाली इस हनीट्रैप की साजिश में ब्लेकमेलर अननोन नंबर से आपके वाट्सअप नंबर पर कॉल कर स्क्रीन शॉट लेकर भी ब्लेकमेलिंग करने की कोशिश करते है।

एडवाइजरी में किया गया सावधान-सायबर सेल की ओर से जारी एडवाइजरी में लोगों को सावधान रखते हुए कहा गया है कि अनजान व्यक्तियों से सोशल मीडिया पर दोस्ती न करें। इसके साथ सोशल मीडिया के साथ दोस्ती करने वाले किसी अपरिचित से मोबाइल नंबर शेयर न करें और व्हाट्सअप आदि पर किसी अनजान व्यक्ति से बात या वीडियो कॉलिंग न करे। वहीं सायबर सेल के अधिकारी कहते हैं कि अगर आपको  किसी अननोन नंबर से वाट्सअप कॉल आए तो मोबाइल के फ्रंट कैमरे पर हाथ रखकर कॉल को रिसीव करें और बातचीत करें।
 

सम्बंधित जानकारी

क्या है सिंधु जल समझौता, जिसे भारत ने रद्द कर पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका

पहलगाम हमले के बाद CCS Meeting के 5 बड़े फैसले कैसे तोड़ देंगे Pakistan की कमर

पहलगाम हमले में 2 लोकल के साथ शामिल थे 7 आतंकी, 3 दिन कश्मीर के लिए भारी, कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के निर्देश

एयरस्ट्राइक के खौफ में पाकिस्तान, PoK में खाली कराए टेरर ट्रेनिंग कैंप, क्या है भारत की रणनीति

हमले का खुफिया इनपुट था फिर चूक कैसे हुई?

पहलगाम हमले के बाद भारत का बड़ा एक्शन, समंदर में उतारा INS विक्रांत, अगली तैयारी सुन पाकिस्तान भी कांप जाएगा

पहलगाम हमले में मारे गए पुणे निवासी की बेटी ने पिता की अर्थी को दिया कंधा

युवक को खंभे से बांधकर थाना प्रभारी ने जानवरों की तरह पट्टे से पीटा, दोषी पर होगी कड़ी कार्रवाई

पहलगाम हमले के बाद सख्‍त हुआ भारत, अटारी-वाघा बॉर्डर से लौटने लगे पाक नागरिक

पीएम मोदी ने बिहार को दी 13500 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, 4 नई ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

अगला लेख
More