एडवाइजरी: वीडियो कॉल कर न्यूड महिला के जरिए अश्लील बातें करने वाले ब्लैकमेलर से रहें सावधान

Whatsapp वीडियो कॉल को रिकॉर्ड कर ब्लेकमेल करने को लेकर एडवाइजरी जारी

विकास सिंह
मंगलवार, 30 मार्च 2021 (18:45 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में वीडियो कॉलिंग के जरिए ब्लैकमेलिंग करने के कई मामले सामने आने के बाद अब राज्य सायबर सेल ने एडवाइजरी जारी कर लोगों को सावधान किया है। राज्य सायबर सेल की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि फेसबुक या अन्य सोशल मीडिया के जरिए पहले दोस्ती कर फिर व्हाट्सअप पर वीडियो कॉल कर उसका स्क्रीन रिकॉर्ड कर अपने जाल में फंसाकर ब्लेकमेल कर पैसे एंठेंने की वारदात आम हो गई है। एडवाइजरी में लोगों को ऐसे फ्राड से बचने और फंस जाने की स्थिति में पुलिस से शिकायत करने के साथ टोल फ्री नंबर 155260 पर शिकायत दर्ज कराने का कहा गया है।
 
कैसे बनाते है शिकार?-सायबर सेल की एडवाइजरी के मुताबिक पहले अपराधी फेसबुक,इंस्टाग्राम एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए दोस्ती करते है फिर बातचीत कर आगे की बातचीत के लिए व्हाट्सअप नंबर शेयर कर वीडियो कॉल करते है। ऐसी न्यूड वीडियो कॉल के जरिए अश्लील बातचीत कर स्क्रीन रिकॉर्डिंग एप के जरिए सामने वाले का पूरा वीडियो रिकॉर्ड कर लेते है।

इसके बाद इस पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग को आपके दोस्तों और परिवार वालों को भेजने और वायरल करने की धमकी देकर ब्लेकमेलिंग कर पैसों की मांग करते है। मोबाइल के जरिए होने वाली इस हनीट्रैप की साजिश में ब्लेकमेलर अननोन नंबर से आपके वाट्सअप नंबर पर कॉल कर स्क्रीन शॉट लेकर भी ब्लेकमेलिंग करने की कोशिश करते है।

एडवाइजरी में किया गया सावधान-सायबर सेल की ओर से जारी एडवाइजरी में लोगों को सावधान रखते हुए कहा गया है कि अनजान व्यक्तियों से सोशल मीडिया पर दोस्ती न करें। इसके साथ सोशल मीडिया के साथ दोस्ती करने वाले किसी अपरिचित से मोबाइल नंबर शेयर न करें और व्हाट्सअप आदि पर किसी अनजान व्यक्ति से बात या वीडियो कॉलिंग न करे। वहीं सायबर सेल के अधिकारी कहते हैं कि अगर आपको  किसी अननोन नंबर से वाट्सअप कॉल आए तो मोबाइल के फ्रंट कैमरे पर हाथ रखकर कॉल को रिसीव करें और बातचीत करें।
 

सम्बंधित जानकारी

EVM के आरोप का कोई सिर-पैर नहीं, INDIA Alliance के दल नहीं एकमत, अभिषेक बनर्जी ने कहा- नहीं हो सकती कोई गड़बड़ी, सबूत दिखाएं

Delhi pollution : दिल्ली-NCR में लागू GRAP-3 की पाबंदियां, डीजल वाहनों और कंस्ट्रक्शन वर्क के साथ किन चीजों पर रहेंगी पाबंदियां

किस बीमारी से हुआ तबला उस्‍ताद जाकिर हुसैन का निधन, क्‍या होता है IPF और कैसे इससे बचें?

फिलिस्तीन लिखा हैंडबैग लेकर संसद पहुंची प्रियंका गांधी

मणिपुर को लेकर कांग्रेस ने साधा मोदी पर निशाना, कहा- हालात का जायजा लेने का समय नहीं

Weather Update : राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में शीतलहर का कहर, ठंड से कब मिलेगी राहत

Delhi : बांसुरी स्वराज को अदालत ने दिया नोटिस, जानिए क्या है पूरा मामला

स्विट्जरलैंड के फैसले का ईएफटीए-भारत समझौते पर नहीं होगा असर, वाणिज्य सचिव बर्थवाल ने दिया यह बयान

अतुल सुभाष मामले में हाईकोर्ट ने आरोपी चाचा की अर्जी पर सुनवाई कर दी अग्रिम जमानत

गडकरी को बाला साहब ने ऑफर की थी स्पेशल वाइन, मना किया तो बोले- ये चड्ढी वाला है, ये गाय का गोबर और गौमूत्र वाला है

अगला लेख
More