भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का 5 दिवसीय सत्र 20 जुलाई से शुरू होगा। मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने बताया कि इस संबंध में राज्यपाल के अनुमोदन के बाद शनिवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है।
उन्होंने कहा कि यह सत्र 20 जुलाई से 24 जुलाई तक होगा। सिंह ने बताया कि इस पांच दिवसीय सत्र में सदन की कुल पांच बैठकें होंगी, जिसमें महत्वपूर्ण शासकीय विधि विषयक एवं वित्तीय कार्य संपादित किए जाएंगे। (भाषा)