भोपाल। कोरोना के खिलाफ जंग में भोपाल से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसने हर किसी के चेहरे पर मुस्कान ला दी है। दुनिया में कदम रखते ही अस्पताल में कोरोना संक्रमण का शिकार होने वाले 9 दिन की नवजात ने कोरोना को ही मात दे दी है।
शुक्रवार को राजधानी के चिरायु अस्पताल से कोरोना को हराकर मासूम प्रकृति पूरी तरह स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गई है। अपने जन्म के साथ ही राजधानी के सुल्तानिया अस्पताल में कोरोना संक्रमित मेडकिल स्टॉफ से संक्रमित होने वाली प्रकृति 20 दिन बाद पूरी तरह स्वस्थ होकर अब घर लौट आई है।
राजधानी के बरखेड़ी इलाके में रहने वाली रचना साहू की डिलीवरी राजधानी के सुल्तानिया अस्पताल में हुई थी। डिलीवरी के समय जो डॉक्टर वहां मौजूद थी वह बाद में जांच में कोरोना पॉजिटिव निकली। इसके बाद परिवार वालों ने खुद से मां और बेटी का कोरोना टेस्ट कराया था जिसमें मां की रिपोर्ट तो निगेटिव आई थी लेकिन 9 दिन की नवजात कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी।
इसके बाद बेटी के साथ रचना साहू पिछले 20 दिन से चिरायु अस्पताल में भर्ती थी। भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने खुब मासूम के इलाज के लिए अस्पताल प्रबंधन से अनुरोध किया था जिसके बाद अस्पताल में खास प्रबंध किए गए थे।
रचना साहू बताती है कि बेटी के कोरोना संक्रमित होने के बाद वह लोग बुरी तरह डर गए थे लेकिन डॉक्टरों के सहयोग और ईश्वर के आशीर्वाद से बेटी पूरी तरह स्वस्थ होकर घर आ गई है।
वहीं शुक्रवार को चिरायु अस्पताल से 34 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए। अस्पताल के डायरेक्टर डॉ अजय गोयनका के मुताबिक अस्पताल में अब तक 523 लोग कोरोना के इलाज के लाए गए थे जिनमें से अब तक 243 लोग पूरी तरह स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।