मप्र विधानसभा में नजर आएंगे 62 नए चेहरे

Webdunia
सोमवार, 9 दिसंबर 2013 (17:50 IST)
FILE
भोपाल। मध्यप्रदेश में गठित होने जा रही नई चौदहवीं विधानसभा में 62 नए चेहरे नजर आएंगे, जिसमें सत्तारुढ़ भाजपा के 44 और प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के 18 नए चेहरे होंगे।

गत 25 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव की रविवार को सम्पन्न मतगणना के आए नतीजों में यह तथ्य उभरकर आए हैं। भाजपा ने इस बार 65 नए चेहरों को चुनाव लड़ने का मौका दिया था, जिसमें से 44 जीत कर आए हैं और कांग्रेस ने 62 नए प्रत्याशी मैदान में उतारे थे, जिनमें से 18 को सफलता मिली है।

कांग्रेस के नए चेहरे नीलेश अवस्थी ने जबलपुर जिले की पाटन सीट पर प्रदेश के पशुपालन एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री अजय विश्नोई को 12 हजार से अधिक मतों के अंतर से पराजित कर इतिहास बनाया है।

इसी तरह से गुना जिले की राघौगढ़ सीट पर कांग्रेस महासचिव एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के पुत्र जयवर्धन सिंह ने भाजपा के राधेश्याम धाकड़ को 58 हजार से अधिक रिकॉर्ड मतों के अंतर से हराकर पहली बार विधानसभा में प्रवेश किया है। राघौगढ़ सीट दिग्विजय सिंह की परपंरागत सीट है और वह यहां के पूर्व राजघराने के वारिस होने की वजह से क्षेत्र में 'दिग्गी राजा' के नाम से पुकारे जाते हैं।

तेरहवीं विधानसभा के अध्यक्ष रहते हुए दिवंगत हुए ईश्वरदास रोहाणी के पुत्र अशोक रोहाणी और उपाध्यक्ष रहते हुए दिवंगत हुए हरवंश सिंह के पुत्र रजनीश सिंह भी इस बार सदन का नया चेहरा बने हैं। रजनीश ने भाजपा के पूर्व मंत्री ढालसिंह बिसेन को चार हजार से अधिक तथा अशोक ने सर्वेश्वर श्रीवास्तव को 53 हजार से अधिक वोट के अंतर से हराया।

भाजपा के अन्य नए चेहरों ने भी कांग्रेस के कई दिग्गजों को परास्त किया है। टीकमगढ़ में भाजपा के केके श्रीवास्तव ने कांग्रेस के दिग्गज विधायक यादवेन्द्र सिंह को 16 हजार से अधिक और गोटेगांव में नए चेहरे डॉ. कैलाश जाटव ने निवर्तमान कांग्रेस विधायक नर्मदा प्रसाद (एनपी) प्रजापति को 20 हजार से अधिक मतों के अंतर से हराया।

कांग्रेस विधायक पांचीलाल मेढ़ा से भाजपा के नए चेहरे कालू सिंह ने धार जिले की धरमपुरी सीट छीन ली है। इंदौर जिले की सांवेर सीट से कांग्रेस विधायक तुलसी सिलावट को भाजपा के पहली बार के प्रत्याशी राजेश सोनकर ने पराजित किया है।

रतलाम जिले के आलोट निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा महासचिव थावरचंद गहलोत के पुत्र जितेन्द्र गहलोत ने उज्जैन से कांग्रेस सांसद प्रेमचंद गुड्डू के पुत्र अजीत बौरासी को पराजित कर खुद को उन नए चेहरों में शामिल कर लिया है, जो पहली बार चौदहवीं विधानसभा में नजर आएंगे। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

मणिशंकर ने फिर बढ़ाई मुसीबत, 10000 कमरे वाले महल में राम कहां पैदा हुए, दावे से कैसे कह सकते हैं...

अगर आप भी करते हैं मोबाइल से पेमेंट तो पढ़ें जरूर, जल्द ही बंद हो सकते हैं मोबाइल वॉलेट...

बड़ी खबर, सीबीआई विवाद में मोदी सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने दिया बड़ा झटका

ट्रंप ने पीएम मोदी को किया फोन, इन महत्वपूर्ण मामलों पर की बात....

पहाड़ों पर भीषण बर्फबारी से हिंदुस्तान बना 'बर्फिस्तान'

सभी देखें

नवीनतम

चेतेश्वर पुजारा शीर्ष तीन में, ऋषभ पंत ने लगाई 21 पायदान की लंबी छलांग

क्या बुर्ज खलीफा को राहुल गांधी के सम्मान में सजाया गया...जानिए वायरल वीडियो का सच...

विपक्ष के वाकआउट के बीच कांग्रेस के प्रजापति बने मप्र विधानसभा के स्पीकर

लड़की आंख मारे... गाने पर छात्रा के साथ एनसीपी सांसद ने लगाए ठुमके...

सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण वाला बिल लोकसभा में पेश

More