शिव के दरबार में 22 गण

14 कैबिनेट और 8 राज्यमंत्रियों ने ली शपथ

Webdunia
शनिवार, 20 दिसंबर 2008 (22:35 IST)
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने यहाँ अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए 22 मंत्रियों को शामिल किया, जिनमें 14 कैबिनेट और 8 राज्यमंत्री हैं।

राजभवन में आयोजित एक भव्य समारोह में राज्यपाल डॉ. बलराम जाखड़ ने इन मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी। सभी मंत्रियों ने हिन्दी में शपथ-ग्रहण की। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा 12 दिसंबर को शपथ लिए जाने के बाद यह उनके मंत्रिमंडल का पहला विस्तार है।

कैबिनेट मंत्री के रूप में जिन मंत्रियों को शपथ दिलाई गई, उनमें बाबूलाल गौर, राघवजी, जयंत मलैया, अनूप मिश्रा, जगदीश देवड़ा, गोपाल भार्गव, कैलाश विजयवर्गीय, लक्ष्मीकांत शर्मा, नागेन्द्रसिंह, अर्चना चिटनीस, जगन्नाथसिंह, रामकृष्ण कुसमारिया, गौरी शंकर बिसेन तथा तुकोजीराव पवार शामिल हैं।

राज्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने वालों में करणसिंह वर्मा, पारस जैन, नारायण कुशवाह, रंजना बघेल, राजेन्द्र शुक्ला, कन्हैयालाल अग्रवाल, हरिशंकर खटीक तथा देवीसिंह सैयाम हैं।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और उनकी पत्नी साधनासिंह के साथ भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अनंत कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा, अनिल दवे, सत्यनारायण जटिया और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पचौरी सहित बड़ी संख्या में विधायक व सांसद मौजूद थे।

राज्य मंत्रिमंडल में आज जिन लोगों को शामिल किया गया है, उनमें सांसद रामकृष्ण कुसमरिया, गौरीशंकर बिसेन (कैबिनेट) तथा देवीसिंह सैयाम, कन्हैयालाल अग्रवाल और हरिशंकर खटीक को पहली बार राज्य मंत्री के रूप में मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है।

इसके अलावा पूर्व में मंत्रिमंडल में राज्यमंत्री के रूप में रहे तुकोजीराव पवार, नागेन्द्रसिंह और जगदीश देवड़ा को पदोन्नत करते हुए कैबिनेट मंत्री बनाया गया है।

जिन महत्वपूर्ण मंत्रियों को मंत्रिमंडल में स्थान नहीं मिल पाया, उनमें कमल पटेल, विजय शाह नरोत्तम मिश्रा तथा हरेन्द्र जीतसिंह बब्बू आदि शामिल हैं।

मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किए जाने को लेकर सिवनी मालवा से विधायक बने सांसद सरताजसिंह समर्थकों ने भाजपा कार्यालय के समक्ष जमकर प्रदर्शन किया, वहीं मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किए जाने की खबर पाकर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अजय विश्नोई आज नाराज होकर दोपहर बाद ही जबलपुर के लिए रवाना हो गए।

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने शपथ-ग्रहण समारोह के बाद कहा मंत्रिमंडल के सदस्यों के विभागों की घोषणा शीघ्र कर दी जाएगी।

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan War : पाकिस्तान पर काल बनकर बरसीं ये स्वदेशी मिसाइलें, आतंक के आका को सदियों तक रहेगा भारतीय हमले का सदमा

डोनाल्ड ट्रंप ने दिया संकेत, भारत ने की अमेरिकी वस्तुओं पर शुल्क घटाने की पेशकश

भारत और PAK के बीच मध्यस्थता वाले बयान से पलटे Donald Trump, बोले- मैंने मदद की

कर्नल सोफिया कुरैशी के बाद अब विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर विवादित बयान, जानिए रामगोपाल यादव ने क्या कहा

Donald Trump ने Apple के CEO से कहा- भारत में बंद करें iPhone बनाना, सबसे ज्यादा टैरिफ वाला देश, बेचना मुश्किल

सभी देखें

नवीनतम

फारूक अब्दुल्ला बोले, जम्मू-कश्मीर में रातों-रात बदलाव की उम्मीद अवास्तविक

LIVE : फारुक अब्दुल्ला बोले, जम्मू-कश्मीर में रातों-रात बदलाव की उम्मीद अवास्तविक

जयशंकर ने पहली बार की तालिबान सरकार से बात, अफगानिस्तान भी भारत के साथ

पाकिस्तान ने माना, भुलारी एयरबेस पर 4 ब्रहोस मिसाइलें गिरी, अवाक्स तबाह

Weather Updates: दिल्ली एनसीआर में गर्मी से बुरा हाल, उत्तराखंड में बारिश के आसार, IMD अलर्ट