मध्यप्रदेश में कौन होगा अगला मुख्य सचिव, इन 5 अफसरों पर सबकी टिकी नजर?

विकास सिंह
बुधवार, 22 नवंबर 2023 (17:30 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में अगली सरकार किसी बनेगी, यह तो 3 दिसंबर को साफ होगा, लेकिन नई सरकार के गठन से पहले ही प्रदेश का अगला मुख्य सचिव कौन होगा, यह अब सबसे बड़ा सवाल बन गया  है। सूबे के मौजूदा मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस 29 नवंबर को रिटायर हो रहे है और नई सरकार का गठन 3 दिसंबर के बाद होगा, ऐसे में अब सबकी निगाहें इस पर लग गई है कि अगला मुख्य सचिव कौन होगा। सवाल यह भी है कि  क्या मध्यप्रदेश के सबसे सीनियर IAS अफसर को मुख्य सचिव का चार्ज दिया जाएगा और नई सरकार के गठन के बाद ही सूबे को परमानेंट मुख्य सचिव मिल पाएगा।

वर्तमान मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस को दो बार 6-6 महीने का एक्सटेंशन मिल चुका है, ऐसे में अब इस बात की बहुत कम संभावना है कि वह अब आगे मुख्य सचिव की जिम्मेदारी निभाते नजर आएंगे। 

1-वीरा राणा-1988 बैच की प्रदेश की सबसे सीनियर IAS अफसर वीरा राणा को कार्यवाहक मुख्य सचिव की जिम्मेदारी दी जा सकती है। अगर वीरा राणा को मुख्य सचिव पद की जिम्मेदारी दी जाती है तो वह प्रदेश में निर्मला बुच के बाद दूसरी महिला अफसर होगी जिनको इस पद की जिम्मेदारी मिलेगी। 1988 बैच की IAS  अफसर वीरा राणा मार्च 2024 में रिटायरमेंट है और अप्रैल-मई में लोकसभा चुनाव संभावित है, ऐसे में वह नई सरकार के गठन होने पर परमानेंट मुख्य सचिव होगी, इसकी संभावन बहुत कम है।

2-डॉ. राजेश राजौरा- मध्यप्रदेश में अगर भाजपा सत्ता में वापस लौटती है तो 1990 बैच के IAS अफसर डॉ. राजेश राजौरा मुख्य सचिव बनने की दौड़ में सबसे  आगे है। वर्तमान में गृह विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे राजेश राजौरा की गिनती सीएम शिवराज के विश्वस्त अफसरों  के तौर पर होती है ऐसे में इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि राजेश राजौरा को मुख्य सचिव पद की जिम्मेदारी दी जाए।

3-अनुराग जैन –1989 बैच के सीनियर आईएस अफसर अनुराग जैन भी प्रदेश के अगले मुख्य सचिव की दौड़ मे सबसे आगे नजर आ रही है। अगर प्रदेश में भाजपा सत्ता में बरकरार रहती है तो अनुराग जैन मुख्य सचिव पद के लिए सबसे उपयुक्त अफसर हो सकते है।

4-मलय श्रीवास्तव-अगर मध्यप्रदेश में सत्ता परिवर्तन होता है तो 1990 बैच के प्रदेश के सीनियर आईएस अफसर मलय श्रीवास्तव मुख्य सचिव की दौड़ में सबसे आगे नजर आएंगे। मलय श्रीवास्तव पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पंसदीदा अफसरों में शुमार है, ऐसे में उनको मुख्य सचिव की जिम्मेदारी जा सकती  है।

 5-एसएन मिश्रा-1990 बैच के सीनियर IAS अफसर एसएन मिश्रा भी मुख्य सचिव बनने की दौड़ में शामिल है। स्वच्छ छवि वाले IAS अफसर एसएन मिश्रा को भी नई सरकार मुख्य सचिव की जिम्मेदारी दे सकती  है।

कार्यवाहक मुख्य सचिव की होगी नियुक्ति?- 29 नवंबर को मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस को  रिटायर होने और नई सरकार का गठन 3 दिसंबर को चुनाव परिणाम आने के बाद 7 से 10 दिसंबर होने के बीच संभावना है, ऐसे में इस बात के कयास लगाए जा रहे है कि प्रदेश के किसी सीनियर IAS अफसर को मुख्य सचिव की जिम्मेदारी दी जा सकती है।
Show comments

जरूर पढ़ें

जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई

योगी के बाद अब प्रधानमंत्री मोदी बोले, एक हैं तो सेफ हैं

सिंघवी ने CJI चंद्रचूड़ से पूछा खास सीक्रेट, सिब्बल बोले- मैंने नहीं देखे ऐसे जज

राहुल गांधी के वंशज भी अनुच्छेद 370 को बहाल नहीं कर पाएंगे

इंदौर में चलती कार में लगी आग, चालक ने इस तरह बचाई जान

सभी देखें

नवीनतम

राजस्थान सरकार में हुआ विभागों का बंटवारा, जानिए किसे क्‍या मिला?

छत्तीसगढ़ में मंत्रियों को मिले विभाग, मध्य प्रदेश में अभी भी इंतजार

मोहन के मंत्री तय, 18 कैबिनेट, 6 स्वतंत्र प्रभार, 4 राज्य मंत्रियों ने ली शपथ

मिलान से मेवात आईं, अशोक गहलोत के मंत्री को दी पटखनी, कौन हैं नौक्षम चौधरी?

राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा किस दिन लेंगे शपथ? तारीख आ गई सामने

अगला लेख
More