मैं दिल्ली नहीं जाऊंगा, सीएम रेस के बीच शिवराज का बड़ा बयान, मोदी के साथ काम करना गर्व की बात
पार्टी जो जिम्मेदारी देगी उसको पूरा करूंगा: शिवराज सिंह चौहान
भोपाल। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर दिल्ली में भाजपा में चल रहे महामंथन के की बीच मौजूदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साफ कर दिया है कि वह ना पहले मुख्यमंत्री के दावेदार में कभी रहे और न आज मुख्यमंत्री पद के दावेदार में है। शिवराज ने कहा कि वह एक कार्यकर्ता है और पार्टी ने जब जो काम दिया उस काम को पूरी प्रामणिकता, ईमानदारी और अपने पूरे समाथर्य के साथ काम को पूरा करने का प्रयास किया। मैं मुख्यमंत्री का दावेदार ना तो पहले कभी रहा और ना आज हूं। मैं एक कार्यकर्ता के नाते भाजपा जो भी काम देगी उसको समर्पित भाव से करता रहूंगा। मोदी हमारे नेता है और उनके साथ काम करने हमेशा गर्व का अनुभव किया है।
उन्होंने कहा कि मैं अपने आप को सौभाग्यशाली मानता है कि नरेंद्र मोदी उनके नेता और उनके साथ काम करने का अवसर मिला है। सीएम ने कहा कि मेरा पूरा विश्वास है कि मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया का नेतृत्व करेगा और इस मिशन को पूरा करने में एक कार्यकर्ता के नाते मैंने सदैव अपने को समर्पित किया है।
मीडिया से बात करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं दिल्ली नहीं जाऊंगा, कल मैं जा रहा हूं छिंदवाड़ा, वहां हम सातों विधानसभाओं की सीटें नहीं जीत पाए। मेरा एक संकल्प है 29 की 29 सीटें मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी जीते और नरेंद्र मोदी हमारे प्रधानमंत्री जी, जो हमारे नेता हैं उनके गले में 29 कमल की माला डालकर संपूर्ण बहुमत यहां पर भारतीय जनता पार्टी की मिले और वह फिर से भारत के प्रधानमंत्री बने।