जन आशीर्वाद यात्रा से BJP को विधानसभा चुनाव में कितना फायदा?
जनआशीर्वाद यात्रा के समापन पर 25 सितंबर को PM मोदी करेंगे BJP के चुनावी अभियान का आगाज
भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों से पहले निकाली जा रही भाजपा की जनआशीर्वाद यात्रा अब अपने आखिरी दौर में पहुंच गई है।फिर इस बार, भाजपा सरकार की थीम पर निकाली गई पांच जन आशीर्वाद यात्राओं ने प्रदेश की 210 विधानसभा सीटों को कवर कर रही है। भाजपा के जनआशीर्वाद की यात्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा प्रमुख रखा गया। वहीं प्रदेश के पांच अचलों में पार्टी के दिग्गज नेताओं को यात्रा की जिम्मेदारी दी गई। जनआशीर्वाद यात्रा के जरिए भाजपा ने 210 विधानसभा क्षेत्रों को कवर कर जनता से सीधा संवाद बनाने को कोशिश की। भाजपा के मुताबिक जनआशीर्वाद यात्राएं न सिर्फ अपने उद्देश्य में सफल होंगी, बल्कि आगामी चुनावों में पार्टी की ऐतिहासिक जीत में मील का पत्थर भी साबित होंगी।
मोदी का चेहरा,150 सीटों का लक्ष्य-जनआशीर्वाद यात्रा में भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरों को आगे रखकर चुनावी मैदान में उतरने का एलान कर दिया। जनआशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ करने आए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि 25 सितंबर को भोपाल में इनका समापन होगा और बंटाढार तथा करप्शननाथ सुन लें, उसी दिन यह तय हो जाएगा कि 150 सीटों के साथ भाजपा की सरकार बनेगी।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रदेश में निकाली जा रही पांचों जन आशीर्वाद यात्राएं 22-23 सितंबर तक समाप्त हो जाएंगी। लेकिन इनका विधिवत समापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर राजधानी भोपाल में होने जा रहे कार्यकर्ता महाकुंभ में करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री कार्यकर्ता महाकुंभ से पार्टी का चुनाव अभियान का आगाज भी करेंगे।
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता महाकुंभ में पार्टी के बूथ स्तर के लाखों कार्यकर्ता शामिल होंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावों के लिए कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे। पार्टी चुनावों में केंद्र व राज्य सरकारों के गरीब कल्याण तथा विकास के कामों तथा मजबूत संगठन तंत्र के आधार पर चुनाव मैदान में उतरेगी और सफलता हासिल करेंगी।
यात्रा में दिग्गजों ने दिखाया दम-चुनाव से पहले हुई भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा में पार्टी के दिग्गज नेताओं ने अपना दम दिखाया। मालवा में जहां पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने यात्रा का नेतृत्व कर अपनी ताकत दिखाई वहीं बुधवार को इंदौर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कैलाश विजयवर्गीय ने एक बड़ा रोड शो कर सभी विधानसभा क्षेत्रों को कवर किया। वहीं ग्वालियर-चंबल में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी ताकत दिखाई। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विंध्य के साथ ग्वालियर-चंबल में भी यात्रा का नेतृत्व किया।
यात्रा से एकजुटता का संदेश-भाजपा ने अपनी जनआशीर्वाद यात्रा के जरिए एकजुटता का भी संदेश दिया। ग्वालियर-चंबल में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक साथ आकर एकजुटता का संदेश देने की भी कोशिश की। ग्वालियर-चंबल में भाजपा की जनआशीर्वाद यात्रा में तोमर और सिंधिया का एक रथ पर सवार होने के कई सियासी मायने भी है। दरअसल ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में आने के बाद पार्टी ग्वालियर-चंबल में पार्टी दो गुटों में बंट गई थी। सिंधिया के भाजपा में आने के बाद प्रदेश में हुए पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव में उम्मीदवारों के चयन को लेकर नई भाजपा और पुरानी भाजपा के नेताओं में टकराव साफ देखा गया था। ऐसे में भाजपा अब इस सबसे मबजूत इलाके में पार्टी को एकजुट करने के लिए पूरी ताकत के साथ जुट गई है और अब पार्टी नेतृत्व ने इसकी जिम्मेदारी सिंधिया और तोमर के कंधों पर डाल दी।