MP के चुनावी रण में ‘पांडव’ की एंट्री, बोले मोदी, हमें गर्व है कि पांडवों की राह पर चल रहे, नीतीश पर भी बोला हमला

विकास सिंह
बुधवार, 8 नवंबर 2023 (15:26 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश के सियासी रण में आज पीएम मोदी ने ताबड़तोड़ तीन बड़ी चुनावी रैली को संबोधित कर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। पीएम ने बुधवार को दमोह, गुना  और मुरैना में  चुनावी जनसभा को संबोधित कर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। दमोह में चुनावी रैली करने पहुंचे पीए मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर तंज कसते हुए कहा कि मुझे गर्व है कि हम पांच पांडवों की राह पर चल रहे है।

इतना नहीं पीएम ने कांग्रेस अध्यक्ष को रिमोट से चलने वाला बताय़ा। पीएम ने कहा कि 2014 तक 10 साल लोगों ने कांग्रेस को मौका दिया लेकिन किसी को पता ही नहीं था कि देश के प्रधानमंत्री क्या कर रहे हैं, क्योंकि  सब रिमोट से चल रहा था। आज भी कांग्रेस की रिमोट की आदत नहीं जा रही है, उस समय प्रधानमंत्री रिमोट से चलते थे, इन दिनों कांग्रेस के अध्यक्ष रिमोट से चल रहे है।

पीएम ने कांग्रेस अध्यक्ष को अपना मित्र बताते हुए कहा कि आज उनका हाल ऐसा कर दिया कि वे कुछ नहीं कर पाते। कभी-कभी वे खुद के मूड में आ जाते हैं। जब रिमोट चलता है, तब वे सनातन को गाली देते है लेकिन रिमोट बंद होते ही वह सनातम को याद करते है।

दरअसल मंगलवार को ग्वालियर में अपनी चुनावी सभा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा की तुलना पांडव से करते हुए कहा कि ED, CBI, इनकम टैक्स, शिवराज सिंह चौहान और मोदी पांडव है, ये पांडव अलग है।

इसके साथ ही पीएम मोदी ने अपने विरोधियों पर हमला बोलते हुए कहा भ्रष्टाचार को लेकर विपक्षी पार्टियों पर हमला बोलते हुए कहा कि भ्रष्टाचार पर कार्रवाई करने पर कांग्रेस मोदी को दिन में 100 बार गालियां देती है। गालियां देने वाले किसी न किसी केस में फंसे है। जमानत पर जिंदगी गुजार रहे हैं। भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई नहीं रुकेगी।

वहीं दमोह के बाद गुना में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि घमंडिया गठबंधन के एक बहुत बड़े नेता जो इनका झंडा लेकर घूम रहे हैं, उन्होंने विधानसभा मे माताओं-बहनों की उपस्थिति में  ऐसी भद्दी भाषा में बातें की, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। उन्हें कोई शर्मा नहीं कितना नीचे गिरेंगे। दुनिया में देश का अपमान कर रहे है।

पीएम ने नीतीश के बयान के सहारे पूरे इंडिया एलायंस को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि एक भी नेता ने इस पर विरोध में एक शब्द भी नहीं बोला। ऐसे लोग आपका क्या भला कर सकते है।  
 

Related News

Show comments

जरूर पढ़ें

प्रियंका गांधी ने वायनाड सीट पर तोड़ा भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड, 4.1 लाख मतों के अंतर से जीत

election results : अब उद्धव ठाकरे की राजनीति का क्या होगा, क्या है बड़ी चुनौती

एकनाथ शिंदे ने CM पद के लिए ठोंका दावा, लाडकी बहीण योजना को बताया जीत का मास्टर स्ट्रोक

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

UP : दुनिया के सामने उजागर हुआ BJP का हथकंडा, करारी हार के बाद बोले अखिलेश, चुनाव को बनाया भ्रष्टाचार का पर्याय

सभी देखें

नवीनतम

राजस्थान सरकार में हुआ विभागों का बंटवारा, जानिए किसे क्‍या मिला?

छत्तीसगढ़ में मंत्रियों को मिले विभाग, मध्य प्रदेश में अभी भी इंतजार

मोहन के मंत्री तय, 18 कैबिनेट, 6 स्वतंत्र प्रभार, 4 राज्य मंत्रियों ने ली शपथ

मिलान से मेवात आईं, अशोक गहलोत के मंत्री को दी पटखनी, कौन हैं नौक्षम चौधरी?

राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा किस दिन लेंगे शपथ? तारीख आ गई सामने

अगला लेख
More