bjp announces 2nd list for assembly election 2023 : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने आज अपनी दूसरी लिस्ट जारी। इसमें 3 केंद्रीय मंत्रियों सहित 7 सांसदों को मैदान में उतारा गया है। इसमें चौंकाने वाला नाम पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का है।
विजयवर्गीय को इंदौर 1 से टिकट दिया गया है। विजयवर्गीय को टिकट मिलने के बाद यह तय माना जा रहा है कि उनके बेटे आकाश विजयवर्गीय को टिकट नहीं मिलेगा।
माना जा रहा है कि कांग्रेस अपने वर्तमान विधायक संजय शुक्ला को इसी सीट से टिकट दे सकती है। इससे इस सीट पर मुकाबला रोचक होगा। इसके अलावा देपालपुर से मनोज पटेल को टिकट दिया गया है।
बैठक में पीएम नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे। इस बैठक में भाजपा की दूसरी सूची को हरी झंडी दी गई। इन सांसदों को मिला टिकट-
-
फग्गनसिंह कुलस्ते -मंडला
-
गणेश सिंह -सतना
-
नरेन्द्र सिंह तोमर -दिमनी
-
प्रहलाद पटेल -नरसिंह पुर
-
राकेश सिंह -जबलपुर पश्चिम
-
रीति पाठक -सीधी
-
उदयप्रताप सिंह -गाडरवाड़ा
13 सितंबर को समिति की हुई थी बैठक : भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक गत 13 सितंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई थी। बैठक में पीएम नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे। इस बैठक में भाजपा की दूसरी सूची को हरी झंडी दी गई।