Indore: मध्यप्रदेश के इंदौर जिले (Indore district) के अलग-अलग ग्रामीण क्षेत्रों में चुनावी अमले ने गुजरे 24 घंटों के दौरान 36 लाख (36 lakh) रुपए से ज्यादा संदिग्ध नकदी पकड़ी है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। राज्य में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों (assembly elections) के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू है।
पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) उमाकांत चौधरी ने बताया कि गौतमपुरा क्षेत्र में 18.55 लाख रुपए, सांवेर क्षेत्र में 12 लाख रुपए, ग्वालू फाटा क्षेत्र में 4 लाख रुपए और बड़गोंदा क्षेत्र में 1.9 लाख रुपए की संदिग्ध नकदी पकड़ी गई है। उन्होंने बताया कि यह नकदी कारों के जरिए ले जाई जा रही थी और इन वाहनों में सवार लोग नकदी के बारे में चुनावी अमले को संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। डीएसपी ने बताया कि संदिग्ध नकदी के बारे में आयकर विभाग को भी सूचना दे दी गई है और जांच जारी है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta