Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

नीमच में जनआशीर्वाद यात्रा पर पथराव का मणिपुर कनेक्शन, बोले गृहमंत्री, कमलनाथ पहले ही दे चुके थे इशारा

हमें फॉलो करें नीमच में जनआशीर्वाद यात्रा पर पथराव का मणिपुर कनेक्शन, बोले गृहमंत्री, कमलनाथ पहले ही दे चुके थे इशारा
webdunia

विकास सिंह

, बुधवार, 6 सितम्बर 2023 (12:10 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश के नीमच में भाजपा की जनआशीर्वाद यात्रा पर हुए पथराव को लेकर प्रदेश का सियासी पारा गर्म गया है। भाजपा ने जन आशीर्वाद यात्रा पर हुए पथराव के पीछे  कांग्रेस का हाथ बताते हुए प्रदेश का माहौल खराब करने का आरोप लगाया है। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ पहले ही कह चुके थे कि यहां मणिपुर जैसा पथराव हो सकता है और वह लोगों को उकसाने का काम कर रहे थे। दिग्विजय सिंह हरियाणा के नूंह का उदाहरण दे चुके थे। जनआशीर्वाद यात्रा पर हुए पथराव में जिस खेमा गुर्जर और सात अन्य लोगों के खिलाफ FIR की गई है वह कांग्रेस से जुड़े  लोग है।

गृहमंत्री ने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है कांग्रेस निराशा और हताशा की ओर बढ़ रहीं है और इस तरह के हाथकंडों का उपयोग कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पहले भी इस तरह हथकंडो का उपयोग कर चुकी है।

वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा को जनता से मिल रहे अपार समर्थन देखकर कांग्रेस घबरा गई है और कांग्रेस के अपराधिक गुंडो जिनका गुंडागर्दी मूल चरित्र ही है, इन्होंने योजनाबद्ध तरीके से पेड़ के पीछे छिपकर जनआशीर्वाद यात्रा पर हमला किया, गाड़ियों के कांच तोड़ दिए। इस तरह की गुंडागर्दी का जवाब दिया जाएगा और ऐसे लोगों को छोडा नहीं जाएगा जिन्होंने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है।

कांग्रेस हुई हमलावर-नीमच में जन आशीर्वाद यात्रा पर भाजपा के आरोप पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा  कि “नीमच मध्यप्रदेश का ये वीडियो तकलीफ़देह है, पर धरातल की असलियत भी दर्शाता है। शिवराज की “अवसरवाद यात्रा” के ख़िलाफ़ ग़ुस्सा बढ़ता जा रहा है। पाप का घड़ा भर गया है।जहां हम हिंसा के कदापि पक्षधर नहीं, पर आक्रोशित युवाओं और महिलाओं को पुलिसीया डंडों से पीटना, दबाना भी उचित नहीं। मेरी मध्यप्रदेश के 8.5 करोड़ साथियों से विनम्र अनुरोध है कि केवल वोट की चोट से भाजपा को सबक़ सिखायें। मेरा श्रीमान शिवराज जी से भी अनुरोध है कि आए दिन जनता के विरोध को देखते हुए कुछ सीख लें और अवसरवाद यात्रा को फ़ौरन समाप्त कर दें ताकि प्रदेश की शांति भंग न हो”।

क्या है पूरा मामला?-मंगलवार रात नीमच के मनासा तहसील के रावली कुण्डी में भाजप की जन आशीर्वाद यात्रा पर पथराव किया गया। पथराव में जनआशीर्वाद में चल रही गाड़ियों को नुक़सान हुआ है। जनआशीर्वाद यात्रा पर जब पथराव हुआ उस वक्त यात्रा में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और मंत्री मोहन यादव के साथ वितमंत्री जगदीश देवड़ा में भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि यात्रा पर पथराव योजनाबद्ध तरीके से किया गया।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

MP : नीमच में जनआशीर्वाद यात्रा पर पथराव, चीता प्रोजेक्ट से भड़के ग्रामीण, भाजपा ने कांग्रेस पर लगाया आरोप