Madhya Pradesh Election Results 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के बाद कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने दावा किया कि पोस्टल बैलेट में उनकी पार्टी को 199 सीटों पर बढ़त मिली। उन्होंने वोटिंग पैटर्न पर सवाल उठाए हैं।
दिग्विजय सिंह ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में चुनाव के नतीजों पर सवाल खड़ा किया। उन्होंने कहा कि पोस्टल बैलट के जरिए कांग्रेस को वोट देने वाले और हम पर भरोसा जताने वाले सभी मतदाताओं का धन्यवाद! तस्वीरों के आंकड़ों में एक प्रमाण है जो यह बताता है कि पोस्टल बैलेट के जरिए हमें यानी कांग्रेस को 199 सीटों पर बढ़त है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि इनमें से अधिकांश सीटों पर ईवीएम काउंटिंग में हमें मतदाताओं का पूर्ण विश्वास न मिल सका। सोचने की बात यह है कि जब जनता वही है तो वोटिंग पैटर्न इतना कैसे बदल गया?
उन्होंने कहा कि पैलेट्स के जरिए कांग्रेस को वोट देनेवाले और हम पर भरोसा जतानेवाले सभी मतदाताओं का धन्यवाद! तस्वीरों के आंकड़ों में एक प्रमाण है जो यह बताता है कि पोस्टल बैलेट के जरिए हमें यानी कांग्रेस को 199 सीटों पर बढ़त है।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में भाजपा ने 230 में से 163 सीटों जीतकर प्रचंड बहुमत हासिल किया है। वहीं कांग्रेस को मात्र 66 सीटें ही मिल पाई।