Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

गणेश चतुर्थी से कांग्रेस की जनआक्रोश यात्रा का आगाज, 11 हजार किमी की दूरी तय करेंगे 7 दिग्गज नेता

हमें फॉलो करें गणेश  चतुर्थी से कांग्रेस की जनआक्रोश यात्रा का आगाज, 11 हजार किमी की दूरी तय करेंगे 7 दिग्गज नेता
webdunia

विकास सिंह

, शनिवार, 16 सितम्बर 2023 (16:02 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में भाजपा की जनआशीर्वाद यात्रा के बाद अब कांग्रेस जन आक्रोश यात्रा निकालने जा रही है। गणेश चतुर्थी से शुरु होने वाली जन आक्रोश यात्रा 11,000 किमी की दूरी तय करेगी। आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरेजवाला ने कहा कि 18 सालों की प्रदेश की बदहाली और बर्बादी का जनता में शिवराज राज के ख़िलाफ़ जो असंतोष था, वो अब “जन आक्रोश” में तब्दील हो गया है। समूचे मध्यप्रदेश में चारो ओर भयंकर अराजकता, अपराध, भय, भ्रष्टाचार और लूट की खुली छूट है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आदिवासी, किसान, दलित ,बेटियाँ, बच्चे, पिछड़े ,नौजवान सबकी जबान पर बस एक ही बात है, "शिवराज हटाओ प्रदेश बचाओ"। जहाँ शिवराज राज के ख़िलाफ़ जनता में आक्रोश है तो दूसरी ओर कांग्रेस व कमलनाथ जी के प्रति जनता में जोश दिखाई दे रहा है।

सुरजेवाला ने प्रदेश की भाजपा  सरकार  पर हमला बोलते हुए कहा कि शिवराज राज ने पहले तो किसानों की आमदनी कम कर दी और फिर फसलों के दाम मांगने पर उनके सीने में गोलियां उतार दी। युवाओं के भविष्य को व्यापम और पटवारी परीक्षा घोटाले की भेंट चढ़ाकर उनके भविष्य की हत्या कर दी। क्योंकि हमारे आदिवासी भाइयों के मुँह पर भाजपा नेता द्वारा पेशाब करके न सिर्फ़ उन्हें अपमानित किया गया बल्कि उनके 3 लाख 22 हजार आवास के पट्टे निरस्त करके उन्हें दरबदर भी कर दिया गया ।

सुरेजवाला ने कहा कि जनता में आक्रोश इसलिए भी है कि भ्रष्टाचार के पाप में आकंठ तक डूबी इस सत्ता ने भगवान महाकाल को भी नहीं छोड़ा। जो भगवान को नहीं छोड़ते, वो अन्नदाता किसान, दलित, आदिवासी व नौजवान को क्या छोड़ेंगे। क्योंकि 50 हजार से अधिक बेटियों की फ़र्जी शादी दिखाकर उनके हक का पैसा खा लिया गया और अंततः, अपने पापों पर पर्दा डालने के लिए सतपुड़ा भवन को आग के हवाले कर हजारों फाइलें जला दी गईं।

क्योंकि 18 सालों में  मध्यप्रदेश में 58 हजार से अधिक बहन -बेटियों से बलात्कार हुए, 67 हजार से अधिक अपहरण हुए, पूरे देश में बच्चों के ख़िलाफ़ अपराध सबसे ज़्यादा मप्र में है, दलितों के ख़िलाफ़ अत्याचार में प्रदेश को नंबर वन बना दिया गया।

कांग्रेस के वचन-
-500 रु में गैस का सिलेंडर देंगे
-100 यूनिट तक बिजली बिल माफ़ कर देंगे, 200 यूनिट तक हाफ़ कर देंगे
-बेटियों को 1500 रु प्रति माह का इंसाफ देंगे
-किसानों को 5 हॉर्स पॉवर तक मोटर की बिजली मुफ़्त कर देंगे
-कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का उपहार देंगे
-पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण का लाभ देंगे
-प्रदेश को जातिगत जनगणना का न्याय देंगे
-किसानों का कर्ज माफ़ कर देंगे 

जनआक्रोश यात्रा का रूट और नेता
यात्रा मार्ग 1 -गोविंद सिंह-1600 किमी
यात्रा मार्ग 2 -अरुण यादव-1700 किमी
यात्रा मार्ग 3 - कमलेश्वर पटेल - 1900 किमी
यात्रा मार्ग 4 - अजय सिंह राहुल - 1400 किमी
यात्रा मार्ग 5 -सुरेश पचौरी - 1400 किमी
यात्रा मार्ग 6 - कांतिलाल भूरिया - 1700 किमी
यात्रा मार्ग 7 - जीतू पटवारी - `1700 किमी

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पुरुषोत्तम रूपाला बोले- क्‍या सनातन धर्म विरोधियों के साथ चुनाव लड़ेगा INDIA Alliance