Balaghat assembly elections: बालाघाट में पोस्टर बैलेट से छेड़छाड़ का मामला अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है, इसी बीच स्ट्रांग रूम की लाइट और सीसीटीवी बंद होने की खबर सामने आ रही है। इस मामले में कांग्रेस प्रत्याशी अनुभा मुंजारे ने बालाघाट कलेक्टर डॉ. गिरीश मिश्रा पर भी आरोप लगाए हैं। हालांकि बैलेट पेपर मामले में एआरओ हिम्मत सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है।
मध्य प्रदेश के कद्दावर नेता गौरीशंकर बिसेन के खिलाफ चुनाव लड़ रहीं अनुभा ने कहा कि लाइट गोल होने वाली बात बहुत ही चिंतनीय है। उन्होंने कहा कि कलेक्टर ने पहले कहा था कि लाइट बंद होने जैसी कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि आज हमारे पास फोन आने लगे थे कि स्ट्रांग रूम की लाइन बंद हो गई, सीसीटीवी बंद हो गए। उन्होंने सवाल उठाया कि आप चुनाव करा रहे हैं या तमाशा कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ी साजिश है और भाजपा उम्मीदवार बिसेन के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश है। अनुभा ने मिश्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या बालाघाट कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा को प्रजातंत्र की धज्जियां उड़ाने की खुली छूट है? कहां है चुनाव आयोग? उन्होंने आरोप लगाया कि कलेक्टर भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं।
इस तरह चला मामला : पोस्टल बैलेट पेपर छेड़छाड़ मामले में कांग्रेस ने सोमवार को राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन से शिकायत की थी। शिकायत में कांग्रेस ने पोस्टर बैलेट में हेराफेरी का आरोप लगाया था। इसके बाद राज्य निर्वाचन कार्यालय ने बालाघाट कलेक्टर से रिपोर्ट तलब की थी।
हालांकि कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा का कहना है कि डाक मतपत्र आने पर उन्हें विधानसभावार अलग-अलग किया जा रहा था। रिटर्निंग ऑफिसर से फोन पर इसकी अनुमति भी ली गई थी। इस मामले में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी सूचना दी गई थी। इसके लिए दोपहर तीन बजे का समय तय था, लेकिन एआरओ हिम्मत सिंह ने तय समय से पहले 1.29 बजे ही स्ट्रांग रूम खोल दिया था।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala