Lunar eclipse : वर्ष 2024 में कुल 4 ग्रहण पड़ रहे हैं। जिसमें पहला 25 मार्च को उपच्छाया चंद्र ग्रहण पड़ा था और 08 अप्रैल को खग्रास सूर्य ग्रहण पड़ा था।
अब इस साल का तीसरा ग्रहण सितंबर में पड़ेगा, जो कि दूसरे खंडग्रास चंद्र ग्रहण के रूप में जाना जाएगा और यह ग्रहण 18 सितंबर को सुबह लगेगा, लेकिन भारत में नजर नहीं आएगा। बता दें कि जब धरती की छाया से चंद्रमा ढंक जाता है, तब चंद्र ग्रहण होता हैं।
बुधवार, 18 सितंबर का चंद्रग्रहण भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजकर 12 मिनट पर शुरू होकर सुबह 10 बजकर 17 मिनट पर समाप्त होगा। और यह अफ्रीका, उत्तर-दक्षिण अमेरिका, यूरोप, मध्य एशिया, अटलांटिक के समुद्री क्षेत्र, हिंद महासागर, आर्कटिक तथा अंटार्कटिका में दिखाई पड़ेगा।
विशेषज्ञों की मानें तो इस साल कुल चार ग्रहण होंगे, लेकिन भारत में एक भी नजर नहीं आएगा। और इस खगोलीय घटना से भारत के खगोलप्रेमी वंचित रहेंगे तथा इस दृश्य को निहार नहीं सकेंगे।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।