PM Modi in Pilibhit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उत्तरप्रदेश के पीलीभीत में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस रैली में सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गज उपस्थित थी। रैली में उमड़ी भारी भीड़ के बीच भी लोगों को वरुण गांधी की कमी खल रही थी।
समाचार पोर्टल न्यूज 18 में छपी खबर के अनुसार, वरुण गांधी के मोदी की रैली में नहीं आने की वजह कोरोना वायरस संक्रमण है।
उल्लेखनीय है कि भाजपा ने इस बार पार्टी सांसद वरूण गांधी का टिकट काटकर जितिन प्रसाद को प्रत्याशी बनाया है। इसके बाद से ही वरूण गांधी ने पार्टी के चुनाव अभियान से दूरी बना ली है। 28 मार्च के बाद उन्होंने सोशल मीडिया से भी दूरी बना ली है।
कहा जा रहा था कि वरूण निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं। बहरहाल पार्टी किसी तरह उन्हें चुनाव लड़ने से रोकने में सफल रही।
मेनका गांधी ने वरुण का टिकट कटने के बाद बगावत की चर्चाओं पर यह कहकर विराम लगाने की कोशिश की थी कि हम ऐसे लोग नहीं हैं। उन्होंने वरुण को बहुत अच्छा सांसद बताते हुए यह भी कहा था कि आगे जीवन में वह जो भी बनेंगे, देश के लिए अच्छा ही करेंगे।