कौन लड़ेगा अमेठी और रायबरेली से चुनाव? अब भी असमंजस बरकरार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 2 मई 2024 (15:00 IST)
amethi and raibareli congress candidate : नामांकन भरने के लिए कुछ ही घंटे शेष हैं लेकिन अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार के नाम को लेकर असमंजस बना हुआ है। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। कुछ खबरों में कहा गया है कि राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ेंगे तो कुछ का दावा है कि वे रायबरेली से चुनाव लड़ सकते हैं। ALSO READ: राहुल गांधी बोले, PM मोदी इस तरह गुपचुप छीन रहे हैं आरक्षण
 
अमेठी और रायबरेली से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा की उम्मीदवारी के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने एएनआई से कहा कि CEC ने पूरा अधिकार कांग्रेस अध्यक्ष को दे दिया है। बातचीत हो रही है, विचार-विमर्श हो रहा है।
 
उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि रायबरेली और अमेठी को लेकर कौन हमारे उम्मीदवार हैं, इसको लेकर आज शाम तक औपचारिक तौर से घोषणा हो जाएगी। हम चाहते हैं कि राहुल गांधी अमेठी और प्रियंका गांधी वाड्रा रायबरेली से लड़ें।
 
कहा जा रहा है कि अगर राहुल अमेठी से चुनाव नहीं लड़ते हैं तो उनके स्थान पर पूर्व कांग्रेस विधायक कुंवर अजय पाल सिंह और केएल शर्मा में से किसी एक को उम्मीवार घोषित किया जा सकता है।
 
भाजपा ने अमेठी से स्मृति ईरानी को चुनाव मैदान में उतारा है तो रायबरेली में वह कांग्रेस प्रत्याशी के नाम की घोषणा का इंतजार कर रही है। माना जा रहा है कि पार्टी मशहूर टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली को टिकट दे सकती है। अदिति सिंह, दिनेश सिंह और मनोज पांडेय के नाम भी उम्मीदवारों की दौड़ में बने हुए हैं। ALSO READ: कौन हैं श्याम रंगीला, जो वाराणसी में पीएम मोदी के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव
 
अमेठी सीट का प्रतिनिधित्व 2004 से राहुल गांधी ने किया और वह लगातार तीन बार इस निर्वाचन क्षेत्र से संसद सदस्य चुने गए। वह 2019 में भाजपा की स्मृति ईरानी से चुनाव हार गए थे। राहुल गांधी वर्तमान में केरल के वायनाड निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं, जहां से उन्होंने 2019 का लोकसभा चुनाव जीता था। इस बार भी राहुल वायनाड से चुनाव मैदान में हैं।
 
वर्ष 2004 से 2024 तक रायबरेली निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व सोनिया गांधी ने किया। उससे पहले सोनिया गांधी ने राजनीति में प्रवेश करने के बाद अमेठी लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था और 1999 में पहली बार चुनाव लड़ा था।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

अगला लेख
More