Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

महाराष्ट्र : अतिक्रमण के मुद्दे पर ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार का फैसला

हमें फॉलो करें महाराष्ट्र : अतिक्रमण के मुद्दे पर ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार का फैसला

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024 (17:51 IST)
छत्रपति संभाजीनगर (महाराष्ट्र)। परभणी लोकसभा क्षेत्र (Parbhani Lok Sabha) के एक गांव के निवासियों ने अतिक्रमण के मुद्दे के विरोध में शुक्रवार को चुनाव का बहिष्कार (boycott the elections) करने का फैसला किया। सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों को मनाने के लिए जिलाधिकारी गांव पहुंचे और लोगों से मतदान का आग्रह किया। मराठवाड़ा के हिंगोली (Hingoli), नांदेड़ और परभणी निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान शुक्रवार सुबह शुरू हुआ।
 
परभणी के जिलाधिकारी और निर्वाचन अधिकारी रघुनाथ गावड़े परभणी शहर से लगभग 7 किलोमीटर दूर स्थित बलसा खुर्द गांव पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत की और उनसे मतदान करने का आग्रह किया। गांव ने अतिक्रमण के मुद्दे पर चुनाव का बहिष्कार किया। यहां करीब 1,200 मतदाता हैं।
 
गावड़े ने कहा कि चुनाव आचार संहिता हटने के बाद हम अतिक्रमण मुद्दे पर बैठक करेंगे और एक महीने में समस्या का समाधान किया जाएगा। गांव के एक निवासी ने कहा कि अगर प्रशासन समस्या के समाधान का लिखित आश्वासन देता है तो ग्रामीण अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Live : ‍ त्रिपुरा में 5 बजे तक सबसे ज्यादा मतदान, बिहार में सबसे कम