चुनावी बॉण्ड को लेकर उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर साधा निशाना, बोले असली चेहरा लोगों के सामने आ गया

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 31 मार्च 2024 (15:38 IST)
Uddhav Thackeray targeted BJP regarding electoral bonds : शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने चुनावी बॉण्ड मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधते हुए उसे भ्रष्ट जनता पार्टी बताया और कहा कि उसका असली चेहरा लोगों के सामने आ गया है।
ALSO READ: Maharashtra Politics : अमित शाह से Raj Thackeray की मुलाकात पर क्या बोले उद्धव ठाकरे
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा के मोदी का परिवार अभियान को लेकर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह परिवार का मतलब नहीं समझते, क्योंकि उसके लिए परिवार की जिम्मेदारी लेनी पड़ती है। ठाकरे ने कहा, जब कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 महामारी के दौरान मैं मुख्यमंत्री था तो मैंने संकल्प लिया था कि मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी है। आपके परिवार में केवल आप और आपकी कुर्सी है।
ALSO READ: उद्धव ठाकरे के प्रस्ताव पर नितिन गडकरी की दो टूक, BJP की छोड़ें, MVA की चिंता करें
भाजपा के पास अब कोई असली मुद्दा नहीं : शिवसेना (यूबीटी) नेता ने दावा किया कि भाजपा के पास अब कोई असली मुद्दा नहीं है क्योंकि चुनावी बॉण्ड की जानकारियां सामने आने से उसका नकाब उतर गया है। वह विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया (इंडियन नेशनल डेवलेपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) की लोकतंत्र बचाओ रैली में भाग लेने दिल्ली आए हैं।
 
भाजपा सबसे भ्रष्ट पार्टी : उन्होंने कहा, यह सामने आ चुका है कि भाजपा सबसे भ्रष्ट पार्टी है। वह भ्रष्ट जनता पार्टी है। उनका असली चेहरा जनता के सामने आ गया है। ठाकरे ने उन लोगों का अपनी पार्टी में स्वागत करने के लिए भी भाजपा पर प्रहार किया, जिनके खिलाफ उसने पहले गंभीर आरोप लगाए थे।
ALSO READ: राहुल बोले, लोकसभा चुनाव में मैच फिक्सिंग करना चाहते हैं पीएम मोदी
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भाजपा अलग थी : उन्होंने पूछा, प्रफुल्‍ल पटेल के खिलाफ किसने आरोप लगाए थे? आदर्श (घोटाले) के बारे में किसने आरोप लगाए थे? जनार्दन रेड्डी और नवीन जिंदल के खिलाफ किसने आरोप लगाए थे? ठाकरे ने यह भी कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भाजपा अलग थी और वह सिद्धांतों पर चलती थी। उन्होंने आरोप लगाया कि अब भाजपा भ्रष्ट लोगों के साथ है।
ALSO READ: लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने बनाई घोषणा पत्र समिति, रक्षामंत्री राजनाथ होंगे अध्यक्ष
संविधान और लोकतंत्र को बचाना है : लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की पृष्ठभूमि में इंडिया गठबंधन की रविवार को रामलीला मैदान में होने वाली लोकतंत्र बचाओ रैली को ताकत और विपक्षी एकता का प्रदर्शन करने के तौर पर देखा जा रहा है। बहरहाल, कांग्रेस ने कहा कि इस रैली का उद्देश्य किसी व्यक्ति की रक्षा करना नहीं, बल्कि संविधान और लोकतंत्र को बचाना है। Edited By : Chetan Gour (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

अगला लेख
More