Maharashtra loksabha election : लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे शिवसेना (UBT) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने नितिन गडकरी को लेकर महाविकास अघाड़ी में शामिल होने का ऑफर दिया है।
महाराष्ट्र के तुलजापुर में एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान उद्धव ठाकरे ने नितिन गडकरी से भाजपा छोड़कर महाविकास अघाड़ी में आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि गडकरी भाजपा छोड़कर हमारे साथ आएं और देखें कि महाविकास आघाड़ी उन्हें कैसे चुनकर लाती है।
उद्धव ने दावा किया कि भाजपा की पहली लिस्ट में कृपाशंकर सिंह जैसे लोगों का नाम है। महाराष्ट्र में जिसने भाजपा को खड़ा किया, हमेशा युति के लिए काम करते रहे, उस गडकरी का नाम तक नहीं है।
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र कभी भी दिल्ली के सामने झुका नहीं है। शिवाजी जब आगरा में औरंगजेब के सामने नहीं झुके, तो हम तुम्हारे सामने क्या झुकेंगे।
क्या बोले फडणवीस : उद्धव के गडकरी को दिए गए ऑफर को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने हास्यास्पद बताया। उन्होंने कहा कि यह ऑफर ऐसा है जैसे गली के व्यक्ति ने अमेरिका का राष्ट्राध्यक्ष बनाने की ऑफर दिया हो। उन्होंने कहा कि गडकरी हमारे बड़े नेता हैं। वो नागपुर से चुनाव लड़ते हैं। महायुति का राज्य की सीटों पर निर्णय नहीं हुआ है। उन्होंने उद्धव ठाकरे पर खुद का बड़ा दिखाने का प्रयास करने का भी आरोप लगाया।
Edited by : Nrapendra Gupta