Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रविवार को जबलपुर से पीएम मोदी करेंगे भाजपा के चुनावी अभियान का शंखनाद, PM के रोड शो के जरिए भाजपा करेगी शक्ति प्रदर्शन

हमें फॉलो करें रविवार को जबलपुर से पीएम मोदी करेंगे भाजपा के चुनावी अभियान का शंखनाद, PM के रोड शो के जरिए भाजपा करेगी शक्ति प्रदर्शन

विकास सिंह

, शनिवार, 6 अप्रैल 2024 (13:02 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में भाजपा के चुनाव प्रचार का बिगुल फूंकने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  रविवार को जबलपु आ रहे है। 7 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जबलपुर में रोड शो कर भाजपा के चुनावी अभियान का शंखनाद करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जबलपुर दौरे को लेकर प्रदेश भाजपा संगठन तैयारियों में जुटा है और पूरे शहर को बैनर और पोस्टर से पाट दिया है। मध्यप्रदेश में पहले चरण में जिन 6 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है उनमेंं  प्रधानमंत्री नरेंंद्र मोदी जबलपुर के साथ बालाघाट में भी चुनावी  रैली करेंगे।

प्रधानमंत्री के जबलपुर दौरे की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने जबलपुर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और प्रधानमंत्री के रोड शो के रूट का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं एवं तैयारियों का अवलोकन किया तथा आवश्यक निर्देश दिए।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि 7 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  महाकौशल की धरती और रानी दुर्गावती की पवित्र नगरी जबलपुर में रोड शो कर मध्यप्रदेश में चुनाव अभियान की शुरूआत करेंगे। हमारे लिए कई कारणों से जबलपुर शुभंकर है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जिस मार्ग से गुजरेंगे इस मार्ग का निरीक्षण किया है। प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारी से ही ऐसा प्रतीत होता है कि सारा वातावरण मोदीमय हो चुका है। प्रत्येक कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के भव्य स्वागत की तैयारी में जुट गया है। अपने प्रिय नेता के स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं में अपूर्व उत्साह है।

उन्होंने कहा कि हमारे लिए गौरव की बात है कि यह रोड शो मध्यप्रदेश का पहला कार्यक्रम है। इसमें सभी समाज, संस्थाओं की भूमिका सुनिश्चित हो हमें यह भी तय करना है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वागत के लिए प्रत्येक नागरिक आतुर है। उन्होंने कहा कि रोड शो के दौरान अनेक स्थानों पर आम नागरिक, युवा और महिलाएं प्रधानमंत्री जी का स्वागत पुष्पवर्षा से करेंगे। मां नर्मदा की इस पावन भूमि पर प्रधानमंत्री जी के स्वागत में किसी प्रकार की कोर कसर न रहे, यही हमारा प्रयास होना चाहिए।

वहीं भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जबलपुर से मध्यप्रदेश लोकसभा चुनाव अभियान का आगाज कर रहे हैं। हम सभी कार्यकर्ताओं को मिलकर उनके इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के 400 पार के संकल्प की पूर्ति में उनका जबलपुर प्रवास अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह हमारे लिए गौरव की बात है कि लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री जी का मार्गदर्शन हम सभी को मिलने वाला है। इसलिए प्रत्येक कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के रोड शो एवं अन्य कार्यक्रमों में पहुंचकर इसे सफल बनाएं।
 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कांग्रेस ने जारी की एक और लिस्ट, 6 नामों का एलान, काटा दिग्गज नेता का टिकट