कौन हैं एस राजलिंगम जिसे पीएम मोदी ने काशी में खड़े होकर किया नमस्कार?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 14 मई 2024 (14:49 IST)
अगर पीएम नरेंद्र मोदी किसी को खड़े होकर नमस्‍कार करे तो इस बात पर हर कोई चौंक जाएगा। लेकिन ऐसा हुआ है। यह वाकया वाराणसी में हुआ है, जहां से मंगलवार को पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया।

दरअसल, मंगलवार को करीब 12 बजे पीएम मोदी ने मां गंगा और काशी के कोतवाल काल भैरव की पूजा की। इसके बाद पीएम मोदी वाराणसी कलक्ट्रेट में दाखिल हुए, जहां उन्‍होंने अपना नामांकन दाखिल किया। इस वक्‍त चार प्रस्तावक और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ कमरे में मौजूद थे।

सामने कुर्सी पर निर्वाचन अधिकारी की जिम्मेदारी संभाल रहे वाराणसी के जिलाधिकारी एस. राजलिंगम बैठे हुए हैं। जिसे पीएम मोदी ने खड़े होकर नमस्कार किया। उन्‍हें अपना हलफनामा और जरूरी दस्तावेज सौंपे। इसके बाद उन्‍होंने शपथ पढ़ी। देश के सबसे बड़े पद पर बैठे पीएम मोदी लोकतंत्र के सिपाही को खड़े होकर नमस्कार करते हैं तो यह तस्‍वीर तुरंत सोशल मीडिया में वायरल हो जाती है। सभी यह जानना चाहते हैं कि आखिर वो शख्‍स कौन हैं जिसे पीएम मोदी भी नमस्‍ते कर रहे हैं।

कौन हैं ये शख्‍स : जिसे मोदी जी ने नमस्‍कार किया उनका नाम एस. राजलिंगम है और वे वाराणसी के जिलाधिकारी हैं। एस राजलिंगम तमिलनाडु के रहने वाले हैं और 2009 बैच के आईएएस अफसर हैं। उन्होंने बीटेक किया है। एस. राजलिंगम इससे पहले उत्तर प्रदेश के बांदा में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, औरेया में डीएम और लखनऊ में विशेष सचिव दुग्ध विकास विभाग में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। सोनभद्र और कुशीनगर में भी डीएम रह चुके हैं।

इसके अलावा राजलिंगम सुल्तानपुर में कलेक्टर, अयोध्या के नगर आयुक्त, बेसिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव, शहरी विकास विभाग के विशेष सचिव के तौर पर भी अपनी सेवाएं चुके हैं।
Edited by Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कब-कब हुई भगदड़ की बड़ी घटनाएं, डराने वाले इन आंकड़ों को देखिए

बंगाल की धरती से मोहन भागवत ने बताया RSS का अगला प्लान, हिन्दुओं को लेकर कही बड़ी बात

दिल्ली के CM पर कल खत्म हो सकता है सस्पेंस, शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बड़ा अपडेट

अघाड़ी में पड़ी दरार, फडणवीस से मिले उद्धव, शिंदे की शरद पवार ने की तारीफ, महाराष्ट्र में नए सियासी समीकरण

फालतू है कुंभ, लालू यादव ने बताया किसकी गलती से मची नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़

अगला लेख
More