Lok Sabha Election : पी. चिदंबरम का दावा- 2019 के मुकाबले इस चुनाव में कांग्रेस को मिलेंगी ज्यादा सीटें

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 13 अप्रैल 2024 (17:37 IST)
P. Chidambaram's claims regarding Lok Sabha elections : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी 2019 के लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार अधिक सीट जीतेगी और अनुमान जताया कि इंडिया गठबंधन तमिलनाडु एवं केरल में शानदार जीत हासिल करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी की इस चुनाव में अहम भूमिका है।
ALSO READ: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस में क्यों भगदड़, बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं के पार्टी छोड़ने की क्या है वजह?
ममता बनर्जी की इस चुनाव में अहम भूमिका : चिदंबरम ने कहा कि न तो हिंदू धर्म, न ही हिंदू किसी खतरे में हैं और मोदी को हिंदुओं का रक्षक के रूप में पेश करने के लिए समूचे विपक्ष को हिंदू-विरोधी करार देना भारतीय जनता पार्टी की सोची-समझी रणनीति है। उन्होंने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी की इस चुनाव में अहम भूमिका है और राज्य में किला अभेद्य बनाए रखने की उनकी क्षमता ‘इंडिया’ गठबंधन को मजबूती देगी।
 
भाजपा के लिए एक भी सीट नहीं छोड़ेंगे : चिदंबरम ने कहा, मैं सभी राज्यों के बारे में नहीं बोल सकता। मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि ‘इंडिया’ गठबंधन तमिलनाडु में शानदार जीत दर्ज करेगा। केरल में दोनों मोर्चे (यूडीएफ और एलडीएफ) 20 सीट साझा करेंगे और भाजपा के लिए एक भी सीट नहीं छोड़ेंगे। कर्नाटक और तेलंगाना में कांग्रेस की सरकारें लोकप्रिय हैं और पार्टी को 2019 से कहीं ज्यादा सीट पर जीत मिलेगी। कांग्रेस ने 2019 के चुनाव में कुल 52 सीट पर जीत दर्ज की थी।
ALSO READ: कांग्रेस को आयकर विभाग का नोटिस सभी राजनीतिक दलों के लिए चेतावनी : पी. चिदंबरम
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने चुनाव में कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन करने का उल्लेख करते हुए कहा कि हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और दिल्ली से ‘इंडिया’ गठबंधन के लिए उत्साहजनक रिपोर्ट है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विपक्षी दलों पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाना और उन्हें भारत को तोड़ने पर आमादा हिंदू-विरोधी राजनीतिक नेताओं का समूह कहना लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा की रणनीति है।
ALSO READ: लोकसभा चुनाव में दिग्गज नेताओं को धूल चटा चुकी है जम्मू कश्मीर की जनता
हिंदू धर्म खतरे में नहीं है : उन्होंने कहा, यह पूरे विपक्ष को हिंदू-विरोधी के रूप में चित्रित करने और ‘हिंदुओं के रक्षक’ के रूप में नरेंद्र मोदी को पेश करने की भाजपा की सोची-समझी रणनीति है। हिंदू धर्म खतरे में नहीं है। नरेंद्र मोदी हिंदुओं से उस भय की कल्पना करने को कह रहे हैं, जिसका अस्तित्व नहीं है। ‘तुष्टिकरण’ भाजपा के अल्पसंख्यक विरोधी रुख का कूट शब्द है।
 
कच्चातिवु का मुद्दा अब बंद हो गया है : इस चुनाव में क्या ममता बनर्जी की अहम भूमिका होगी, चिदंबरम ने कहा, निस्संदेह, इस चुनाव में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। पश्चिम बंगाल में किले को अभेद्य बनाए रखने की उनकी क्षमता ‘इंडिया’ गठबंधन को मजबूती देगी। कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य ने कहा कि कच्चातिवु का मुद्दा अब बंद हो गया है और सवाल किया कि यह मुद्दा उठाने के लिए भाजपा ने चुनाव के नजदीक का समय क्यों चुना।
ALSO READ: पुरानी पेंशन योजना हमने नहीं छोड़ी, हमारे दिमाग में है : पी. चिदंबरम
उन्होंने कहा कि भाजपा ने केवल आम लोगों का ध्यान भारतीय क्षेत्र पर कब्जा कर रहे चीनी सैनिकों से हटाने के लिए स्पष्ट रूप से राजनीतिक और चुनावी कारणों से इस मुद्दे को उठाया है। चिदंबरम ने यह भी कहा कि कच्चातिवु मुद्दा उठाए जाने से लाखों तमिल भाषी लोगों के हितों को गंभीर नुकसान होगा।
 
पिछले 10 वर्षों में यह मुद्दा क्यों नहीं उठाया? : पूर्व केंद्रीय मंत्री ने पूछा, कच्चातिवु अब बंद हो चुका मुद्दा है। इस पर 50 साल पहले समझौता हुआ था। मोदी 2014 से प्रधानमंत्री के पद पर हैं। उन्होंने पिछले 10 वर्षों में यह मुद्दा क्यों नहीं उठाया? उन्होंने कहा, यह मुद्दा अब इस तथ्य के आलोक में उठाया जा रहा है कि चीनी सैनिक भारतीय क्षेत्र पर कब्जा कर रहे हैं, हमारे कई गश्त बिंदुओं पर नहीं जाने दिया जा रहा और चीनी अपने फायदे के लिए सीमा पर अपनी स्थिति को मजबूत कर रहे हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

अगला लेख
More