Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

कोविशील्ड पर विपक्ष का पीएम मोदी से सवाल, हार्ट अटैक से मौत का जिम्मेदार कौन?

हमें फॉलो करें covishield

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 1 मई 2024 (07:40 IST)
corona vacine covishield : ब्रिटिश कोर्ट में एस्ट्रेजेनेका की स्वीकारोक्ति के बाद कोविशील्ड टीके के दुष्प्रभावों के मुद्दे पर देश में राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया। सपा, राजद, कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा और सवाल किया कि हार्ट अटैक से होने वाली मौत का कौन जिम्मेदार? ALSO READ: कोविशील्ड वैक्सीन से हो सकता है हार्ट अटैक, एस्ट्राजेनेका ने कोर्ट में माना
 
समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया कि भाजपा ने कोविड टीका बनाने वाली कंपनी से कमीशन लिया। राजद ने केंद्र पर देश के लोगों को गलत टीका देने का आरोप लगाया। राजद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सवाल किया कि दिल के दौरे से मरने वाले लोगों के लिए कौन जिम्मेदार होगा?

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि आज कोविड वैक्सीन से देश परेशान है और मोदी सबको वैक्सीन लगाने की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि यदि मोदी 5 साल और रहे तो देश को बर्बाद कर देंगे। इन्होंने सबका विकास नहीं सबका सत्यानाश किया है। ALSO READ: Corona Vaccine की लोकसभा चुनाव में एंट्री, खरगे बोले- देश को बर्बाद कर देंगे PM मोदी
 
कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई ने भी इस मुद्दे पर मोदी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया है। कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष ने पूछा, 'क्या यही मोदी की गारंटी है?'
 
उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन स्थित फार्मास्युटिकल कंपनी एस्ट्राजेनेका ने स्वीकार किया है कि उसका कोविड टीका रक्त के थक्के जमाने संबंधी दुष्प्रभाव उत्पन्न कर सकता है, लेकिन इनके बीच कोई संबंध होने की जानकारी नहीं है।
 
एस्ट्राजेनेका वैक्सजेव्रिया टीके का उत्पादन सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने भी किया था और इस टीके को भारत में ‘कोविशील्ड’ नाम से जाना जाता है। 
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

BJP उम्मीदवार रेखा पात्रा बोलीं, TMC कार्यकर्ताओं ने मेरे साथ धक्का-मुक्की की