Modi cabinet : वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह, राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमण, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, अश्विनी वैष्णव और मनसुख मांडविया को एक बार फिर मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने की पूरी उम्मीद है। यह सभी दिग्गज प्रधानमंत्री मोदी ने शपथ ग्रहण समारोह से पहले बुलाई संभावित मंत्रियों की बैठक में शामिल थी।
ALSO READ: अखिलेश का मोदी सरकार 3.0 पर तंज, अधर में जो है अटकी हुई वो तो कोई सरकार नहीं
दावा किया जा रहा है कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी इस बार मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। निवर्तमान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, सर्बानंद सोनोवाल, गिरिराज सिंह और किरेन रीजीजू भी मंत्री पद की शपथ लेंगे।
भाजपा नेता मनोहर लाल खट्टर, शिवराज सिंह चौहान, बंदी संजय कुमार और रवनीत सिंह बिट्टू राजग सरकार की मंत्रिपरिषद के उन नए चेहरों में शामिल हैं, जो आज शाम प्रधानमंत्री पद के लिए नामित नरेन्द्र मोदी के साथ शपथ ले सकते हैं।
भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया, उत्तर प्रदेश से सांसद जितिन प्रसाद और महाराष्ट्र से सांसद रक्षा खडसे को भी मोदी सरकार 3.0 में मंत्री बनाए जाने का संकेत है। खडसे ने कहा कि उन्हें सरकार का हिस्सा बनने के लिए फोन किया गया है।
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोते बिट्टू लोकसभा चुनाव हार गए थे, लेकिन उनके कद और पंजाब में भाजपा की पकड़ मजबूत करने के प्रयास के मद्देनजर उन्हें मंत्रिपरिषद में शामिल किया जा सकता है।
तेलंगाना से निर्वाचित सांसद संजय कुमार और जी किशन रेड्डी को नरेन्द्र मोदी के आवास की ओर जाते हुए देखा गया। वहीं, उनके करीबी सूत्रों ने भी यह बताया कि आज शाम दोनों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है। हालांकि, अभी आधिकारिक तौर पर संभावित मंत्रियों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
राजग सरकार की मंत्रिपरिषद में मंत्रियों का चयन करते समय भाजपा को उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में अपने प्रदर्शन को भी ध्यान में रखना होगा, ताकि वह दोबारा वहां अपनी मजबूत पकड़ बना सके।
दिल्ली से भाजपा नेता हर्ष मल्होत्रा भी पीएम हाउस पहुंचे। केरल से एकमात्र भाजपा सांसद और मलयालम फिल्मों के हरदीप सिंह पुरी, मलयालम फिल्म स्टार सुरेश गोपी भी मोदी की चाय पार्टी में शामिल हुए। इन्हें भी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है।
Edited by : Nrapendra Gupta