MLA MS Babu joins Congress : पुथलपट्टू से विधायक एमएस बाबू सत्तारूढ़ वाईएसआरसीपी को छोड़कर शनिवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। बाबू ने आंध्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष वाईएस शर्मिला की उपस्थिति में कांग्रेस का दामन थामा।
एक बयान में इसकी जानकारी दी गई है। बाबू ने आंध्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष वाईएस शर्मिला की उपस्थिति में कांग्रेस का दामन थामा। कांग्रेस ने कहा, चुनाव से पहले सत्तारूढ़ वाईएसआरसीपी को बड़ा झटका। पुथलपट्टू से विधायक एमएस बाबू कांग्रेस में शामिल हुए। शर्मिला ने कांग्रेस में आने पर उनका स्वागत किया।
इस बीच, शर्मिला कडप्पा जिले में अपना चुनावी दौरा जारी रखे हुए हैं। वह आज कडप्पा शहर में अमीन पीर दरगाह गईं और विशेष इबादत की। उन्होंने शहर में एक नुक्कड़ सभा में कहा, वाईएसआर (वाईएस राजशेखर रेड्डी) हमेशा भाजपा के खिलाफ थे जो धर्म के नाम पर झगड़े कराती है। वाईएसआर के बेटे (मुख्यमंत्री) जगन मोहन रेड्डी भाजपा के गुलाम हैं।
वाईएस शर्मिला आंध्र प्रदेश की कडप्पा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं। आंध्र प्रदेश की 175 सदस्यीय विधानसभा और 25 लोकसभा सीट के लिए 13 मई को मतदान होगा तथा मतों की गिनती चार जून को होगी। (भाषा) फोटो सौजन्य : टि्वटर/एक्स
Edited By : Chetan Gour