खरगे बोले, मोदी मौन मतदाताओं से डर गए इसलिए लगातार कांग्रेस की आलोचना कर रहे
कहा, अगर कांग्रेस कुछ है ही नहीं तो प्रधानमंत्री क्यों इसे लेकर चिंतित
Mallikarjun Kharge targeted Narendra Modi: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने तिरुवनंतपुरम में बुधवार को कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान समाप्त हो चुका है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) मौन मतदाताओं से डर गए हैं इसलिए वे पार्टी की लगातार आलोचना कर रहे हैं।
खरगे ने यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा कि अगर कांग्रेस कुछ है ही नहीं तो प्रधानमंत्री क्यों इसे लेकर चिंतित हैं? कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वे (खरगे) लगभग 10 से 12 राज्यों का दौरा कर चुके हैं और पार्टी को वहां मतदाताओं से बेहद अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।
मुझे खामोश लहर की उम्मीद : खरगे ने कहा कि मुझे खामोश लहर की उम्मीद है। मैं कह सकता हूं कि यह खामोश लहर (अंडरकरंट) दिखाई नहीं दे रही है लेकिन मोदीजी इन मौन मतदाताओं से डरते हैं और यही कारण है कि वे हमेशा कांग्रेस की आलोचना करते रहते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री पर 'स्तरहीन राजनीति' करने का आरोप लगाया और मोदी को देश के इतिहास के बारे में और अधिक पढ़ने व यह सीखने की सलाह दी कि देश को एकजुट कैसे रखा जाता है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta