Maha Aryaman guna Election Campaign : मध्यप्रदेश की हाई प्रोफाइल लोकसभा सीट गुना से भाजपा ने मौजूदा सांसद केपी यादव का टिकट काटकर ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रत्याशी बनाया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया का आक्रामक प्रचार लगातार जारी है।
ज्योतिरादित्य मदद के लिए न सिर्फ पूरी भाजपा लगी हुई है बल्कि सिंधिया परिवार का हर सदस्य चुनावी मैदान में उनके लिए प्रचार कर रहा है। पहले उनकी पत्नी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया और अब उनके बेटे महा आर्यमन सिंधिया चुनावी मैदान में खुलकर सामने आ गए हैं।
क्षेत्र के लोग ज्योतिरादित्य सिंधिया को महाराज और महा आर्यमन को युवराज कहकर बुला रहे हैं, लेकिन महा आर्यमन सभी को अपना परिवार और खुद को उनका बेटा बताते हैं।
महा आर्यमन कहना है कि वे कोई युवराज नहीं बल्कि क्षेत्र की जनता के परिवार का हिस्सा हैं। आर्यमन कहते हैं कि प्रचार का हिस्सा बनने या गुना, शिवपुरी और अशोकनगर जैसे इलाकों में मैं पहली बार नहीं जा रहा हूं। मैं हमेशा वहां जाता हूं। यहां के लोगों के साथ मेरे परिवार का वर्षों से रिश्ता है। हम यहां लोगों से जुड़े हुए हैं।
2019 के लोकसभा चुनाव में डॉक्टर केपी यादव ने भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर ज्योतिरादित्य सिंधिया को लोकसभा चुनाव हराया था। उस समय सिंधिया कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे। कुछ ही महीने बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर लिया था। कांग्रेस ने राव यादवेन्द्र सिंह को गुना लोकसभा सीट के उम्मीदवार बनाया है। एजेंसियां