Madhya Pradesh Lok Sabha Election Voting : मध्य प्रदेश में आम चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को हाई-प्रोफाइल छिंदवाड़ा सहित 6 लोकसभा सीट पर 66.44 प्रतिशत मतदान हुआ, जो कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रहा।
मप्र के निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कुछ स्थानों पर लंबी कतारों के कारण मतदान शाम 6 बजे की समय सीमा से अधिक समय तक चला। छिंदवाड़ा में सबसे अधिक 78.67 प्रतिशत मतदान हुआ, इसके बाद मंडला में 72.92 प्रतिशत, बालाघाट में 72.60 प्रतिशत, शहडोल में 64.11 प्रतिशत, जबलपुर में 59.72 प्रतिशत और सीधी में 56.18 प्रतिशत मतदान हुआ।
राज्य में नवंबर 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में 77.82 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था। 2014 के लोकसभा चुनाव में राज्य में 61.57 फीसदी मतदान हुआ था, जो 2019 में बढ़कर 71.16 फीसदी हो गया। राज्य में शेष 23 लोकसभा सीट पर अन्य चरणों में 26 अप्रैल, सात मई और 13 मई को मतदान होगा। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour