Lok Sabha Elections 2024 : कश्मीर में टूटा I.N.D.I.A गठबंधन, नेशनल कॉन्फेंस के बाद PDP ने किया उम्मीदवारों का ऐलान

अनंतनाग से लड़ेंगी महबूबा मुफ्ती

सुरेश एस डुग्गर
रविवार, 7 अप्रैल 2024 (22:44 IST)
Lok Sabha polls 2024 : कश्‍मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference)  के बाद पीपुल्‍स डेमेाक्रेटिक पार्टी (PDP) ने इंडिया I.N.D.I.Aगठबंधन को तोड़कर तीनों सीटों पर उम्‍मीदवार उतारे हैं। पार्टी की अध्‍यक्षा महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) खुद भी मैदान में उतरी हैं। पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती अनंतनाग-राजौरी निर्वाचन क्षेत्र से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगी।
ALSO READ: नवादा में पीएम मोदी का इंडी गठबंधन से सवाल, गारंटी से इतना डर गए हो क्या?
श्रीनगर में एक प्रेस कॉन्फेंस में पीडीपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सरताज मदनी ने कहा कि पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती अनंतनाग-राजौरी सीट से उनकी उम्मीदवार होंगी, जबकि पार्टी के युवा अध्यक्ष वहीद पारा श्रीनगर-पुलवामा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि हाल ही में पार्टी में लौटे पूर्व राज्यसभा सांसद फैयाज मीर बारामूला सीट से उम्मीदवार होंगे।
 
अनंतनाग-राजौरी निर्वाचन क्षेत्र में महबूबा मुफ्ती का मुकाबला नेशनल कॉन्फ्रेंस के मियां अल्ताफ और डीपीएपी अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद से होगा जबकि भाजपा और अन्य क्षेत्रीय दलों ने अभी तक इस सीट से अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है।
 
फ़याज़ मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन और जेल में बंद एआईपी प्रमुख एर रशीद के साथ आमने-सामने होंगे क्योंकि नेशनल कॉन्फ्रेंस, भाजपा और अन्य क्षेत्रीय दलों ने अभी तक बारामुल्‍ला लोकसभा सीट के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है।
 
 अनंतनाग-राजौरी सीट पर आईएनडीआई गठबंधन के दलों में खींचतान चल रही थी। महबूबा यहां से चुनाव लड़ना चाहती थीं और नेकां सीट छोड़ने को तैयार नहीं थी। पहली अप्रैल को उमर अब्दुल्ला ने अपने स्तर पर गुज्जर धार्मिक नेता मियां अल्ताफ अहमद लारवी को अनंतनाग-राजौरी सीट से प्रत्याशी घोषित कर दिया।
 
यह घोषणा रविवार को आरतज मदनी ने श्रीनगर में पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में की। इसके बाद महबूबा मुफ्ती ने मीडिया को संबोधित किया। महबूबा ने जोर देकर कहा कि उनकी पार्टी पिछले कुछ वर्षों में हमलों की एक श्रृंखला का शिकार हुई है।
 
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि उन्होंने तय किया था कि वे लोकसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन का हिस्सा बनेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) ने उनसे बिना पूछे तीनों सीटों पर उम्मीदवार उतारे। उमर अब्दुल्ला ने उनकी पार्टी के लिए नकारात्मक टिप्पणियां कीं, जिससे उनके पार्टी कार्यकर्ताओं को काफी ठेस पहुंची है। नेकां के तीनों सीटों पर लड़ने के फैसले के सार्वजनिक होने के बाद ही पीडीपी ने अपने दम पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है।
 ALSO READ: राजकोट, रूपाला और राजपूत, क्यों सुर्खियों में हैं नरेंद्र मोदी के मंत्री पुरुषोतम?
उम्मीदवारी की घोषणा से कुछ दिन पहले महबूबा ने फयाज अहमद मीर का पार्टी में वापस आने का स्वागत किया। करीब 10 दिन बाद ही उन्हें उत्तरी कश्मीर की बारामुला सीट से उन्हें चुनावी मैदान में उतारा है।
19 अप्रैल से शुरू होने वाले सात चरण के लोकसभा चुनावों के लिए अभी तक केवल तीन पार्टियों ने अनंतनाग-राजौरी सीट से अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है। अभी भाजपा के पत्ते खुलने बाकी हैं।
 
अनंतनाग-राजोरी सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होगा। इस सीट के लिए अधिसूचना 12 अप्रैल को जारी होगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

अगला लेख
More