Lok Sabha Election 2024 Schedule : निर्वाचन आयोग ने शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 के तारीखों की घोषणा कर दी। इस बार चुनाव 19 अप्रैल से एक जून के बीच सात चरणों में होंगे और मतगणना 4 जून को होगी। चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही देश में आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। चुनावों की घोषणा करते समय मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार का शायराना अंदाज दिखा।
EVM से छेड़छाड़ के आरोप पर मुख्य चुनाव आयुक्त ने एक और शायरी के जरिए ये जवाब दिया उन्होने कहा कि अधूरी हसरतों का इल्जाम करना हर बार हम पर लगाना ठीक नहीं वफा खुद से नहीं होती, खता EVM की कहते हो।
उन्होंने कहा कि सभी दल भलीभांति जानते हैं कि ईवीएम ने चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष और बेहतर बना दिया है; इन्हीं ईवीएम के जरिये सत्तारूढ़ दलों को हारते हुए देखा गया है।