विवादित बयान पर कांतिलाल भूरिया ने दी सफाई, टिप्‍पणी को लेकर बताया यह कारण...

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 12 मई 2024 (00:18 IST)
Kantilal Bhuria gave clarification on the controversial statement : पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं मध्य प्रदेश के रतलाम से कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया ने 2 पत्नियों वाले अपने बयान को लेकर विवाद खड़ा होने के बाद स्पष्टीकरण दिया कि उन्होंने एक आदिवासी व्यक्ति के सवाल के जवाब में व्यंग्यात्मक ढंग से यह टिप्पणी की थी।
ALSO READ: मणिशंकर अय्यर का पाकिस्तान प्रेम, लोकसभा चुनाव में बढ़ी कांग्रेस की मुश्किल
भूरिया ने गुरुवार को दावा किया था कि जिन पुरुषों की 2 पत्नियां हैं, उन्हें पार्टी की ‘महालक्ष्मी’ योजना के तहत दो लाख रुपए मिलेंगे। उनके इस बयान के कारण विवाद खड़ा हो गया है। इस बयान पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। भाजपा ने कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की पूर्व सरकार में जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री रहे भूरिया (73) के खिलाफ निर्वाचन आयोग (ईसीआई) से कार्रवाई की मांग की है।
 
सिर्फ एक सवाल का व्यंग्यात्मक लहजे में जवाब दिया था : भूरिया ने शुक्रवार शाम एक वीडियो बयान जारी कर कहा कि मीडिया में प्रसारित की जा रही खबरें गलत हैं और यह सिर्फ एक सवाल का व्यंग्यात्मक लहजे में दिया गया जवाब था। भूरिया ने अपने ‘एक्स’ खाते पर साझा किए गए एक वीडियो में कहा, मीडिया में जो प्रसारित किया जा रहा है, वह ग़लत है।
ALSO READ: लोकसभा चुनाव में MP में मोदी के गारंटी के साथ विधायकों का दलबदल और नोटा का मुद्दा रहा छाया
उन्होंने कहा कि बैठक में बैठे एक आदिवासी व्यक्ति ने पूछा कि अगर उसकी दो पत्नियां हैं, तो क्या उसे भी इसका लाभ मिलेगा? आदिवासी समाज में इसकी कानूनी अनुमति है, तो मैंने व्यंग्यात्मक ढंग से जवाब दिया।
 
उन्होंने कहा कि सत्ता में आने पर कांग्रेस प्रत्‍येक महिला को 8500 रुपए प्रतिमाह देकर एक लाख रुपए सालाना देगी। भूरिया ने रतलाम सीट के सैलाना में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था, हमारा घोषणा पत्र हर महिला को एक लाख रुपए देने का वादा करता है।
ALSO READ: कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया की अजीबोगरीब घोषणा, कहा दो पत्नी वालों को 2 लाख देंगे, भाजपा ने कसा तंज
उन्होंने कहा कि यह पैसा उनके बैंक खाते में जमा किया जाएगा। जिस व्यक्ति की दो पत्नियां हैं, वे दोनों ही इस योजना के अंतर्गत आएंगी। भूरिया का मुकाबला भाजपा की अनिता चौहान से है। अनिता चौहान मध्य प्रदेश के वनमंत्री नागर सिंह चौहान की पत्नी हैं। रतलाम में लोकसभा चुनाव के लिए 13 मई को मतदान होगा। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मोहन भागवत के बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, बोले- RSS और मुसलमान समंदर के 2 किनारे हैं जो...

Operation Sindoor से Pakistan में कैसे मची थी तबाही, सामने आया नया वीडियो

लश्कर का खूंखार आतंकी सैफुल्लाह खालिद पाकिस्तान में ढेर, भारत में हुए 3 बड़े आतंकी हमलों में था शामिल

दरवाजे पर बारात और दुल्हन ने दुनिया को कहा अलविदा, झोलाछाप डॉक्टर के कारण मातम में बदली खुशियां

हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए

अगला लेख