गुना में नामांकन के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया का शक्ति प्रदर्शन, बोले CM महाराज का देखा जलवा

विकास सिंह
मंगलवार, 16 अप्रैल 2024 (16:21 IST)
मध्यप्रदेश की हाईप्रोफाइल लोकसभा सीटों में शामिल गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया। ज्योतिरादित्य सिंधिया के नामांकन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे। सभी नेता एक साथ शिवपुरी कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपना नामांकन दाखिल किया।

ALSO READ: छिंदवाड़ा में भाजपा की नैया पार लगाएंगे भाजपा के चुनावी चाणक्य अमित शाह
सिंधिया राजघराने के गढ़ के तौर पर पहचाने जाने वाले गुना लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज अपना शक्ति प्रदर्शन किया। नामांकन भरने पहले सिंधिया ने गुना के हनुमान टेकरी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। इसके बाद वह अपने काफिले के साथ गुना पहुंचे। गुना में किए गए रोड शो में सिंधिया के साथ खुली जीप में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहे। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे।
 

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि गुना में इस बार जीत के सभी रिकॉर्ड टूटेंगे। आज नामांकन भरने के साथ गुना में युद्ध का आगाज हो गया है और इस युद्द में भाजपा का हर कार्यकर्ता एक सैनिक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज गुना में उमड़ा जनसैलाब बता रहा है कि नामांकन करने के साथ गुना का रिजल्ट भी सबको पता चल गया है और गुना में भाजपा रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करेगी। जनसभा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा में आकर प्रदेश से कांग्रेस की सत्ता को उखाड़ फेंका था और इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा छिंदवाड़ा सहित प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीट जीत दर्ज कर कांग्रेस को प्रदेश को उखाड़ फेंकेगी।   

ALSO READ: महाराज को जिताने के लिए चुनावी रण में महारानी, गुना में दांव पर सिंधिया घराने की प्रतिष्ठा
दांव पर सिंधिया की प्रतिष्ठा- 2019 का लोकसभा चुनाव कांग्रेस के टिकट पर गुना से हारने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया अब भाजपा के टिकट पर एक बार फिर गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं। सिंधिया का सामना कांग्रेस प्रत्याशी राव यादवेंद्र सिंह से है। कांग्रेस ने स्थानीय नेता राव यादवेंद्र सिंह को चुनावी मैदान में उतारकर सिंधिया को उनके ही गढ़ में घेरने की कोशिश की है। अशोकनगर से आने वाले यादवेंद्र सिंह सियासत का बड़ा नाम है उनके पिता देशराज सिंह तीन बार भाजपा  के टिकट पर विधायक रह चुके है। वहीं यादवेंद्र सिंह वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य हैं और उनकी पत्नी और मां भी जिला पंचायत सदस्य हैं। यादवेंद्र सिंह के पिता राव देशराज सिंह तीन बार भाजपा से विधायक रहने के साथ दो बार भाजपा के  टिकट पर लोकसभा चुनाव भी लड़ा।

वहीं अपने गढ़ पर फिर से कब्जा करने के लिए भाजपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद ज्योतिरादित्य  सिंधिया अपने चुनाव क्षेत्र में पूरी ताकत के साथ चुनावी प्रचार में जुटे है, वह लगातार चुनावी जनसंपर्क करने के साथ अलग-अलग समाजों की बैठक कर रहे है। सिंधिया के साथ उनकी पत्नी और बेटा भी लगातार चुनाव प्रचार में डटे हुए है।
 
<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India Pakistan Attack News : भारत के हमलों से डरकर बंकर में छिपे पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ

क्या है भारत का S-400 डिफेंस सिस्टम, जिसने पाकिस्तान के मिसाइल हमलों को किया नाकाम

या खुदा आज बचा लो, फूट-फूटकर रोने लगा सांसद, Pakistan में Operation Sindoor का खौफ

India Attacks On Pakistan : राजस्थान में जिंदा पकड़ा गया पाकिस्तानी JF-17 का पायलट

पाकिस्तान ने जम्मू को बनाया निशाना, मिसाइलों और ड्रोनों से किया हमला, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

अगला लेख