41 साल की सपा प्रत्याशी काजल निषाद को आया हार्ट अटैक, रवि किशन के खिलाफ हैं मैदान में

योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर में दिखाई देगी फिल्म अभिनेता और अभिनेत्री की टक्कर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 8 अप्रैल 2024 (08:04 IST)
photo: facebook
heart attack kajal nishad : गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी (सपा) की उम्मीदवार और टेलिविजन अभिनेत्री काजल निषाद को हार्ट अटैक आया है। रविवार की शाम को उनकी बिगड़ गई। तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्तपताल में भर्ती कराया गया। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें अस्पताल में ही भर्ती रहने के दौरान दिल का दौरा पड़ा।

ECG रिपोर्ट देखने के बाद तुरंत डॉक्टर्स सतर्क हुए और उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल रेफर किया। देर रात परिजन व पार्टी कार्यकर्ता एम्बुलेंस से उन्हें लेकर लखनऊ रवाना हुए। इसकी सूचना राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी दे दी गई है।

जानकारी के मुताबिक काजल निषाद की तबियत शुक्रवार की शाम को खराब हुई थी। दरसअल, जनसंपर्क के दौरान वह बेहोश हो गई थीं, जिसके बाद उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस दौरान डॉक्टर्स ने कहा था कि उन्हें डिहाइड्रेशन हुआ है और धीरे-धीरे सेहत में सुधार हो रहा है। हालांकि, रविवार को उनकी तबियत फिर बिगड़ने लगी। उन्होंने डॉक्टर्स से सीने में दर्द की शिकायत की।

शिकायत के बाद उनका ECG कराया गया। इस रिपोर्ट में दिल के रिदम में बदलाव देखने को मिला। डॉक्टर्स की टीम में शामिल डॉ. यासिर अफजाल ने बताया कि रिपोर्ट से पता चला है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा है। ऐसे में एहतियातन डॉक्टर्स ने उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल रेफर किया। वहीं, तबियत खराब होने की जानकारी मिलते ही पार्टी कार्यकर्ता भी अस्पताल पहुंचने लगे।

आपको बता दें कि सपा नेत्री काजल निषाद गोरखपुर क्षेत्र से सिने अभिनेता एवं मौजूदा भाजपा सांसद रवि किशन शुक्ला के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं। काजल (41) भी एक लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री रही हैं और उन्होंने लापतागंज सहित कई लोकप्रिय धारावाहिकों में काम किया है।
Edited By Navin Rangiyal (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

अगला लेख
More