एचडी कुमारस्वामी का बड़ा बयान, कहा- कांग्रेस की सरकार बनाने की कोशिश नहीं होगी सफल

कर्नाटक में राजग को 28 लोकसभा सीटों में से 19 पर जीत मिली

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 5 जून 2024 (12:30 IST)
HD Kumaraswamy's big statement: जनता दल सेक्युलर (जदएस) के नेता एचडी कुमारस्वामी (HD Kumaraswamy) ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस की केंद्र में सरकार बनाने की कोशिश सफल नहीं होगी। भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने मंगलवार को 543 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से 542 के नतीजे घोषित किए जिसमें भाजपा को 240 सीटों पर जीत मिली है और कांग्रेस ने 99 सीटों पर जीत दर्ज की है।

ALSO READ: Election Results 2024 : कम मतदान से भाजपा को नुकसान, इन 6 चरणों में घटी NDA की 58 सीटें
 
दिल्ली रवाना होने से पहले पत्रकारों से बात करते हुए कुमारस्वामी ने कहा कि राजधानी में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजद) के घटक दलों की बैठक होगी और वे जदएस की ओर से इसमें भाग लेंगे। कांग्रेस द्वारा सरकार बनाने की कवायद पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कुमारस्वामी ने कहा कि 'कुछ नहीं होगा।'
 
कुमारस्वामी जदएस में दूसरे नंबर के नेता हैं। उन्होंने राजग उम्मीदवार के तौर पर मांड्या सीट से लोकसभा चुनाव जीता है। पार्टी के उम्मीदवार मल्लेश बाबू कोलार से जीते हैं। हालांकि हासन से पार्टी उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना चुनाव हार गए हैं।

ALSO READ: नरेंद्र मोदी क्या गठबंधन सरकार चला पाएंगे?
 
राजग को 28 लोकसभा सीटों में से 19 पर जीत मिली : कर्नाटक में राजग को 28 लोकसभा सीटों में से 19 पर जीत मिली है। भाजपा को 17 और जदएस को 2 सीटों पर जीत हासिल हुई है। भाजपा को 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी समर्थित 1 निर्दलीय उम्मीदवार को मिलाकर 25 सीटों पर जीत मिली थी। वहीं लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस को राज्य में 1 सीट पर जीत मिली थी जिसने इस बार 9 सीटों पर जीत हासिल की है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई

योगी के बाद अब प्रधानमंत्री मोदी बोले, एक हैं तो सेफ हैं

सिंघवी ने CJI चंद्रचूड़ से पूछा खास सीक्रेट, सिब्बल बोले- मैंने नहीं देखे ऐसे जज

राहुल गांधी के वंशज भी अनुच्छेद 370 को बहाल नहीं कर पाएंगे

इंदौर में चलती कार में लगी आग, चालक ने इस तरह बचाई जान

अगला लेख
More